पत्रकारों पर हमला मामले में 9 अज्ञातों के खिलाफ मामला दर्ज, 6 गिरफ्तार

पत्रकार जब मौके पर वापस जा रहे थे, जहां उन्होने अपना वाहन खड़ा किया था, कि अचानक 10 से 15 लोगों के एक समूह ने उन्हें रोका और कथित तौर पर उन्हें अपशब्द कहे।पीड़ित पत्रकारों में से एक ने बताया कि उनलोगों ने पत्रकारों के साथ धक्का मुक्की भी की।
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 21, 2020 11:42 AM IST / Updated: Feb 21 2020, 05:13 PM IST

मुंबई. मुंबई के उपनगरीय इलाके ओशिवारा में दो दिन पहले 19 साल की युवती की एक खुले नाले में गिर कर मौत हो जाने की घटना के बाद पीड़ित के परिजनों से बातचीत करने गये पत्रकारों के साथ कथित तौर पर धक्का मुक्की करने और उन्हें अपशब्द कहने के मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

युवती के मौत के बाद पीड़िता की मां से बातचीत करने गए थे पत्रकार

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि ओशिवारा के भगत सिंह नगर में हुई इस घटना के एक दिन बाद ये गिरफ्तारियां गुरुवार को की गयीं। उन्होंने बताया कि ओशिवारा में मंगलवार की रात एक खुले नाले में गिरने से हुई युवती की हुई मौत के बाद ये पत्रकार पीड़िता के घर उसकी मां से बातचीत करने गये थे। इन पत्रकारों में अधिकतर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के थे। पीड़िता के घर से बातचीत करने के बाद पत्रकार जब मौके पर वापस जा रहे थे, जहां उन्होने अपना वाहन खड़ा किया था, कि अचानक 10 से 15 लोगों के एक समूह ने उन्हें रोका और कथित तौर पर उन्हें अपशब्द कहे।पीड़ित पत्रकारों में से एक ने बताया कि उनलोगों ने पत्रकारों के साथ धक्का मुक्की भी की।

शराब के नशे में कुछ लोगों ने पत्रकारों से बदसलूकी की थी

बांगुर नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया था कि इस संबंध में सात से नौ अज्ञात लोगों के विरूद्ध भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है । पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान संजय राजबहादुर सिंह, इलैराजा परयार, राजेंद्र लक्ष्मण नादर, कोटेश्वर राव कंद्रागुल्ला, राकेश रामपाल यादव और जॉन अजित बाबुदुरई नादर के रूप में की गयी है ।

पुलिस ने बताया कि घटना के दिन सभी लोग शराब के नशे में थे और पत्रकारों के साथ धक्का मुक्की एवं गाली गलौच के दौरान उनका वीडिया भी बनाया था।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतिकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल