सड़क पर हुए इन बड़े-बड़े गड्डों ने ले ली इस कांस्टेबल की जान

सड़कों पर बने बड़े-बड़े गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। कल्याण-बदलापुर रोड पर ट्रैफिक जाम खुलवा रहे एक कांस्टेबल की सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढों के कारण एक्सीडेंट में मौत हो गई।

मुंबई. भारी बारिश के चलते सड़कों पर हुए बड़े-बड़े गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। अंबरनाथ इलाके में गड्ढों से बचने दूसरी ओर कूदे एक कांस्टेबल को ट्रक ने कुचल दिया। मृतक ट्रैफिक जाम को खुलवाने मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहा था। एक्सीडेंट कल्याण-बदलापुर रोड पर हुआ। 56 साल के कांस्टेबल मासाराम पाटील अंबरनाथ के महात्मा गांधी चौक पर ड्यूटी कर रहे थे। वहां जबर्दस्त जाम लगा हुआ था। पाटील एक-एक करके वाहनों को निकलवा रहे थे। तभी यह हादसा हुआ।

रात पौने 9 बजे की घटना...
अंबरनाथ पुलिस ने बताया कि घटना रात करीब 8.45 बजे हुई। ट्रक ने कांस्टेबल के दोनों पैरों को बुरी तरह कुचल दिया था। घायल कांस्टेबल को फौरन उल्हासनगर के केंद्रीय हॉस्पिटल ले जाया गया। हालांकि उन्हें बचाया नहीं जा सका। अंबरनगर यातायात विभाग के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सुनील जाधव ने बताया कि कांस्टेबल का अंतिम संस्कार जलगांव में किया गया। 

Latest Videos

सारे गड्ढे नहीं भर सकते
सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर नगर निगम और पीडब्ल्यूडी विभाग अपना-अपना पल्ला झाड़ता रहा। अंबरनाथ नगर निगम के मुख्य अधिकारी देवीदास पवार ने एकदम साफ कह दिया कि मानसून से पहले कुछ गड्ढे भरवाए गए थे। हम जो कर सकते थे किया। वहीं सड़क की देखरेख करने वाले विभाग MMRDA के प्रवक्ता दिलीप कवथकर ने जवाब दिया कि लगातार बारिश के कारण गड्ढे भर पाना संभव नहीं है। हर गड्ढे तो नहीं भरे जा सकते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts