सड़क पर हुए इन बड़े-बड़े गड्डों ने ले ली इस कांस्टेबल की जान

सड़कों पर बने बड़े-बड़े गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। कल्याण-बदलापुर रोड पर ट्रैफिक जाम खुलवा रहे एक कांस्टेबल की सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढों के कारण एक्सीडेंट में मौत हो गई।

Asianet News Hindi | Published : Aug 8, 2019 7:07 AM IST

मुंबई. भारी बारिश के चलते सड़कों पर हुए बड़े-बड़े गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। अंबरनाथ इलाके में गड्ढों से बचने दूसरी ओर कूदे एक कांस्टेबल को ट्रक ने कुचल दिया। मृतक ट्रैफिक जाम को खुलवाने मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहा था। एक्सीडेंट कल्याण-बदलापुर रोड पर हुआ। 56 साल के कांस्टेबल मासाराम पाटील अंबरनाथ के महात्मा गांधी चौक पर ड्यूटी कर रहे थे। वहां जबर्दस्त जाम लगा हुआ था। पाटील एक-एक करके वाहनों को निकलवा रहे थे। तभी यह हादसा हुआ।

रात पौने 9 बजे की घटना...
अंबरनाथ पुलिस ने बताया कि घटना रात करीब 8.45 बजे हुई। ट्रक ने कांस्टेबल के दोनों पैरों को बुरी तरह कुचल दिया था। घायल कांस्टेबल को फौरन उल्हासनगर के केंद्रीय हॉस्पिटल ले जाया गया। हालांकि उन्हें बचाया नहीं जा सका। अंबरनगर यातायात विभाग के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सुनील जाधव ने बताया कि कांस्टेबल का अंतिम संस्कार जलगांव में किया गया। 

Latest Videos

सारे गड्ढे नहीं भर सकते
सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर नगर निगम और पीडब्ल्यूडी विभाग अपना-अपना पल्ला झाड़ता रहा। अंबरनाथ नगर निगम के मुख्य अधिकारी देवीदास पवार ने एकदम साफ कह दिया कि मानसून से पहले कुछ गड्ढे भरवाए गए थे। हम जो कर सकते थे किया। वहीं सड़क की देखरेख करने वाले विभाग MMRDA के प्रवक्ता दिलीप कवथकर ने जवाब दिया कि लगातार बारिश के कारण गड्ढे भर पाना संभव नहीं है। हर गड्ढे तो नहीं भरे जा सकते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography