हे भगवान! एक प्लेट खाना देख टूट पड़े मजदूर, बोले यह भी कोई जीवन है..सोचा नहीं था ऐसे भी दिन आएंगे

पालनपुर (गुजरात). लॉकडाउन में मजूदरों की जिंदगी ठहर सी गई है। इस मुश्किल घड़ी में जब श्रमिकों की रोटी पर आफत टूटा तो वह अपने गांव की और चल पड़े। आंखों में आंसू लिए नंगे पैर हाजरों किलोमीटर का सफर पैदल तय कर रहे हैं। इस दौरान देश के कई हिस्सों से मर्मिक तस्वीरें सामने आ रहीं हैं। ऐसी ही एक तस्वीर गुजारात से सामने आई है, जो भूख की विवशता दिखा रही है।
 


पालनपुर (गुजरात). लॉकडाउन में मजूदरों की जिंदगी ठहर सी गई है। इस मुश्किल घड़ी में जब श्रमिकों की रोटी पर आफत टूटा तो वह अपने गांव की और चल पड़े। आंखों में आंसू लिए नंगे पैर हाजरों किलोमीटर का सफर पैदल तय कर रहे हैं। इस दौरान देश के कई हिस्सों से मर्मिक तस्वीरें सामने आ रहीं हैं। ऐसी ही एक तस्वीर गुजारात से सामने आई है, जो भूख की विवशता दिखा रही है।

एक प्लेट खाना पर ऐसे टूट पड़े मजदूर
दरअसल, मजदूरों के बेबसी की यह तस्वीर गुजरात के पालनपुर शहर की है। जहां लॉकडाउन के चलते काम धंधा बंद हो जाने के बाद तीनों युवक पांच दिन पहले अपने घर राजस्थान जाने के लिए पैदल निकले थे। यह तीनों मुंबई की एक मिठाई बनाने वाली फैक्टरी में मजदूरी करते हैं। बुधवार को पालनपुर पहुंचे तो यहां की पुलिस ने उनको एक प्लेट खाना दिया तो वह तीनों उस पर ऐसे टूट पड़े जैसे वह कई दिनों से भूखें हैं।

Latest Videos

खाली पेट भूल गया क्या होती है सोशल डिस्टेंसिंग
भूख से तड़पते जब इन मजदूर के सामने खाने की प्लेट आई तो वह इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग भी भूल गए। खाली पेट जब होता है तो कुछ पता नहीं रहता है। इसके आगे इंसान सब भूल जाता है।

पता नहीं और भगवान कैसे दिन दिखाएगा
तीनों में आलोक नाम के युवक ने बताया कि सोचा नहीं था कि कभी ऐसे दिन भी देखने को मिलेंगे। अब लगता है कि जीवन का बुरा वक्त शुरू हो गया है। सोचिए जरा आज एक प्लेट खाना खाने के तीनों मजबूर हैं। पता नहीं और भगवान कैसे दिन दिखाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result