ऑटो से टकराकर सीधे कुएं में जा गिरी बस, 20 की मौत; पीएम मोदी ने दुख जताया


महाराष्ट्र के मालेगांव में मंगलवार एक भयानक बस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई। बस कुएं में ऐसी फंसी की यात्रियों को निकालने में दिक्कत हुई।

Asianet News Hindi | Published : Jan 28, 2020 1:00 PM IST / Updated: Jan 29 2020, 09:37 AM IST

मालेगांव, महाराष्ट्र. यहां मंगलवार को एक बस ऑटो से टकराकर कुएं में जा गिरी। इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई। बस में करीब 50 लोग सवार थे। हादसे में 30 लोग घायल भी हुए हैं। बस कुएं में यूं जाकर फंस गई थी कि रेस्क्यू करने में पसीने छूट गए।

हादसा देवला के पास हुआ। स्टेट ट्रांसपोर्ट की यह बस मालेगांव से नासिक जा रही थी। बताते हैं कि बस की रफ्तार तेज थी। इसी बीच उसकी टक्कर एक ऑटो से हो गई। इसके बाद ड्राइवर स्टीयरिंग पर काबू नहीं रख सका और फिर बस सीधे कुएं में जा फंसी। हादसे के बाद गांववाले मौके पर पहुंचे और रस्सियों आदि की मदद से घायलों को बस से निकाला। उन्हें मालेगांव के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

पीएम मोदी ने दुख जताया
पीएम मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया। उन्होंने लिखा, महाराष्ट्र के नाशिक में बस हादसा दुखद है। दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं। 

Share this article
click me!