
मालेगांव, महाराष्ट्र. यहां मंगलवार को एक बस ऑटो से टकराकर कुएं में जा गिरी। इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई। बस में करीब 50 लोग सवार थे। हादसे में 30 लोग घायल भी हुए हैं। बस कुएं में यूं जाकर फंस गई थी कि रेस्क्यू करने में पसीने छूट गए।
हादसा देवला के पास हुआ। स्टेट ट्रांसपोर्ट की यह बस मालेगांव से नासिक जा रही थी। बताते हैं कि बस की रफ्तार तेज थी। इसी बीच उसकी टक्कर एक ऑटो से हो गई। इसके बाद ड्राइवर स्टीयरिंग पर काबू नहीं रख सका और फिर बस सीधे कुएं में जा फंसी। हादसे के बाद गांववाले मौके पर पहुंचे और रस्सियों आदि की मदद से घायलों को बस से निकाला। उन्हें मालेगांव के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
पीएम मोदी ने दुख जताया
पीएम मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया। उन्होंने लिखा, महाराष्ट्र के नाशिक में बस हादसा दुखद है। दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।