आदित्य ठाकरे के क्षेत्र में ED की कार्रवाई, एक वाहन से जब्त किए 4 करोड़ रुपये

Published : Oct 20, 2019, 09:59 AM IST
आदित्य ठाकरे के क्षेत्र में ED की कार्रवाई, एक वाहन से जब्त किए 4 करोड़ रुपये

सार

अधिकारी ने बताया कि आरंभिक सूचना के मुताबिक नकदी बैंक की है और जब जब्ती की गयी उस समय नकदी एक शाखा से दूसरे शाखा में पहुंचायी जा रही थी।

मुंबई. मुंबई पुलिस और चुनाव आयोग के अधिकारियों ने शनिवार को वर्ली में एक वाहन से चार करोड़ रुपये जब्त की। एक अधिकारी ने इस बारे में बताया। महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को प्रचार का अंतिम दिन था। उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर दस्ते ने वर्ली इलाके में एक वाहन को पकड़ा।

अधिकारी ने बताया कि आरंभिक सूचना के मुताबिक नकदी बैंक की है और जब जब्ती की गयी उस समय नकदी एक शाखा से दूसरे शाखा में पहुंचायी जा रही थी।

पुलिस ने आयकर विभाग को सूचित किया और जांच जारी है। उन्होंने कहा, नियमित स्थानांतरण की बात सही पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों को नकदी जारी कर दी जाएगी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चेंबर में बुलाकर गंदे जोक्स सुनाती है लेडी बॉस, इतना ही नहीं...29 साल के लड़के का दर्द वायरल
एक ईमेल…और खाली हो गईं 5 अदालतें! बॉम्बे हाई कोर्ट से नागपुर तक बम अलर्ट-साजिश या शरारत?