अधिकारी ने बताया कि आरंभिक सूचना के मुताबिक नकदी बैंक की है और जब जब्ती की गयी उस समय नकदी एक शाखा से दूसरे शाखा में पहुंचायी जा रही थी।
मुंबई. मुंबई पुलिस और चुनाव आयोग के अधिकारियों ने शनिवार को वर्ली में एक वाहन से चार करोड़ रुपये जब्त की। एक अधिकारी ने इस बारे में बताया। महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को प्रचार का अंतिम दिन था। उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर दस्ते ने वर्ली इलाके में एक वाहन को पकड़ा।
अधिकारी ने बताया कि आरंभिक सूचना के मुताबिक नकदी बैंक की है और जब जब्ती की गयी उस समय नकदी एक शाखा से दूसरे शाखा में पहुंचायी जा रही थी।
पुलिस ने आयकर विभाग को सूचित किया और जांच जारी है। उन्होंने कहा, नियमित स्थानांतरण की बात सही पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों को नकदी जारी कर दी जाएगी।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)