BJP को महाराष्ट्र में इस वजह से 220 से ज्यादा सीटें मिलने की उम्मीद, दिवाली से पहले फूटेंगे पटाखे

निर्वाचन आयोग द्वारा महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिये तारीखों की घोषणा करने के कुछ ही घंटों बाद शिवसेना और भाजपा के नेताओं ने शनिवार को राज्य में लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने का भरोसा जताया। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव एक चरण में 21 अक्टूबर को होंगे। मतगणना 24 अक्टूबर को होगी।

Asianet News Hindi | Published : Sep 21, 2019 2:28 PM IST

मुंबई. निर्वाचन आयोग द्वारा महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिये तारीखों की घोषणा करने के कुछ ही घंटों बाद शिवसेना और भाजपा के नेताओं ने शनिवार को राज्य में लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने का भरोसा जताया। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने आज घोषणा करते हुए बताया, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव एक चरण में 21 अक्टूबर को होंगे। मतगणना 24 अक्टूबर को होगी।

भाजपा ने कहा-हम इस वजह से  220 जीतेंगे...
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की ‘महाजनादेश यात्रा’ को मिली शानदार प्रतिक्रिया को देखते हुए भाजपा गठबंधन को 220 से ज्यादा सीटें मिलने की उम्मीद है।

Latest Videos

इस सीट की नहीं हुई घोषणा
इसबीच मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा सतारा लोकसभा सीट पर उपचुनावों की घोषणा नहीं किये जाने के बारे में पूछने पर चंद्रकांत ने कहा कि पिछले हफ्ते राकांपा छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले उदयनराजे भोसले इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे और वह भाजपा-शिवसेना उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिये काम करेंगे।

शिवाजी के वंशज चाहते थे एक साथ हो चुनाव
भोसले कथित तौर पर चाहते थे कि उपचुनाव की घोषणा राज्य में विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही हो। उन्होंने कहा, “यह सच है कि लोकसभा उपचुनाव की घोषणा विधानसभा चुनावों के साथ नहीं की गई है। लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज के 13वें वंशज उदयनराजे अब भाजपा कार्यकर्ता हैं और वह भाजपा-शिवसेना उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करेंगे।”

केंद्र करेगा तय करेगा, कितनी सीटों पर भाजपा लड़ेगी चुनाव
यह पूछे जाने पर कि क्या शिवसेना और भाजपा के बीच सीटों के बंटवारे की घोषणा रविवार को केंद्रीय मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा यहां के दौरे के दौरान की जाएगी, पाटिल ने कहा, “मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है।”
उन्होंने कहा कि भाजपा फड़णवीस के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी और ठाकरे तथा फड़णवीस के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत जारी है तथा इस संबंध में घोषणा जल्द ही होगी।

15 साल के मुकाबले 5 साल 
स्कूली शिक्षा मंत्री ने कहा, “हम अगले एक महीने में यह सुनिश्चित करेंगे कि कांग्रेस और राकांपा गठबंधन के 15 सालों के पूर्ववर्ती शासन के मुकाबले हमारे पिछले पांच सालों के काम का रिपोर्ट कार्ड लोगों तक पहुंचे।”

उद्धव ठाकरे ने कही यह बात
सीटों के बंटवारे के फॉर्मूले को लेकर तरह-तरह की अटकलें लग रही हैं। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि “फॉर्मूला” लोकसभा चुनाव के दौरान तय हुआ था, जहां दोनों दलों के बीच चुनावपूर्व गठबंधन था।

दिवाली से एक दिन पहले फूटेंगे फटाखे
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने यहां संवाददाताओं को बताया, “दिवाली से एक दिन पहले ‘युति’ (गठबंधन) पटाखे छोड़ेगा। हमारी तैयारी पूरी है।”

फड़णवीस ही होंगे सीएम...
भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के नेतृत्व में भाजपा के नेतृत्व वाला गठबंधन एक बार फिर विजेता बनकर उभरेगा।

पिछला चुनाव दोनों दलों ने लड़ा था अलग-अलग
भाजपा ने 2014 के विधानसभा चुनाव में 288 सीटों में से सबसे ज्यादा 122 पर जीत हासिल की थी। शिवसेना के खाते में 63 सीटें गई थीं। यह चुनाव दोनों दलों ने अलग-अलग लड़ा था।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh