दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईंबाबा बरी, माओवादियों से संबंध के आरोप में भेजे गए थे जेल

बंबई हाई कोर्ट की नागपुर पीठ ने दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईंबाबा (G N Saibaba) और चार अन्य दोषियों को बरी कर दिया है। इन्हें लोअर कोर्ट द्वारा माओवादियों से संबंध रखने और देश के खिलाफ जंग छेड़ने के आरोप में दोषी करार दिया गया था। 
 

नागपुर। बंबई हाई कोर्ट की नागपुर पीठ ने शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईंबाबा को माओवादियों से कथित संबंध मामले में बरी कर दिया है। कोर्ट ने उन्हें तत्काल जेल से रिहा करने का आदेश दिया है। 2017 में ट्रायल कोर्ट ने साईंबाबा को दोषी ठहराया था और उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। इसके खिलाफ साईंबाबा ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। जस्टिस रोहित देव और अनिल पानसरे की खंडपीठ ने साईंबाबा की याचिका पर सुनवाई की और उनके पक्ष में फैसला सुनाया। 

नागपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं साईंबाबा
शारीरिक अक्षमता के कारण जीएन साईंबाबा व्हीलचेयर पर हैं। वह वर्तमान में नागपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं। पीठ ने मामले में चार अन्य दोषियों की अपील को भी स्वीकार कर लिया और उन्हें बरी कर दिया। पांच में से एक की अपील की सुनवाई लंबित रहने तक मौत हो गई। पीठ ने दोषियों को तत्काल जेल से रिहा करने का निर्देश दिया, जब तक कि वे किसी अन्य मामले में आरोपी न हों।

Latest Videos

यह भी पढ़ें- भूत के डर से पिता ने बेटी को मार डाला, 7 दिन भूखी रही-यातनाएं झेली, अंत में 14 साल की बच्ची ने तोड़ दिया दम

गढ़चिरौली के कोर्ट ने ठहराया था दोषी
मार्च 2017 में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले की एक सत्र अदालत ने साईंबाबा, एक पत्रकार और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्र सहित अन्य को दोषी ठहराया था। उनपर माओवादियों से संबंध रखने और देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने का आरोप लगाया गया था। कोर्ट ने जीएन साईबाबा और अन्य को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के विभिन्न प्रावधानों के तहत दोषी ठहराया था।

यह भी पढ़ें- जानें क्यों सफेद होता है अधिकतर विमानों का रंग, वजन से लेकर सुरक्षा तक में निभाता है खास रोल
 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts