मुंबई में एक महिला समेत दो लोगों के खिलाफ विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 30 लोगों से 22.5 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज किया गया है। दुबई के प्लस मॉल में सेल्समैन की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते थे।
मुंबई (Maharashtra News). के ठाणे जिले में एक महिला समेत दो लोगों के खिलाफ विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 30 लोगों से 22.5 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस की एक प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी मोहम्मद सफीदीक खान और उसकी सहयोगी जरीना बानो द्वारा यहां चलाई जा रही एक निजी कंपनी की ओर से विदेश में नौकरी दिलाने का दावा किया जाता था।
मुंबई में बैठे-बैठ करा दी दुबई की सैर
उन्होंने बताया कि पिछले साल इन्होंने करीब 30 लोगों को दुबई के प्लस मॉल में सेल्समैन की नौकरी दिलाने के नाम पर कथित तौर पर 22.5 लाख रुपये लिए। आरोपियों ने पीड़ितों को वीजा के साथ-साथ नौकरी का ऑफर लेटर दिया और उनसे कहा था कि दुबई हवाईअड्डे पर पहुंचने पर एक एजेंट उन्हें लेने आएगा। हालांकि इस साल की शुरुआत में जब पीड़ित दुबई पहुंचे तो उन्हें लेने कोई नहीं आया।
दुबई पहुंचते ही सामने आ गई सारी हकीकत
अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों ने जब संबंधित मॉल से संपर्क किया तो वह ऑफर लेटर फर्जी निकला। प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद पीड़ितों ने दूतावास से संपर्क किया जहां उन्हें बताया गया कि पर्यटक वीजा पर उन्हें यहां भेजा गया है। इसके बाद किसी तरह से पीड़ित वापस भारत पहुंचे। इस मामले में बुधवार को मुकदमा दर्ज कराया गया।