महाराष्ट्र में एफडीए ने जब्त किया 2.74 करोड़ रुपये का गुटखा

 (एफडीए) ने भिवंडी के एक गोदाम से 2.74 करोड़ रुपये मूल्य का गुटखा, पान मसाला और अन्य प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद जब्त किए।

Asianet News Hindi | Published : Jan 18, 2020 7:56 AM IST / Updated: Jan 18 2020, 01:39 PM IST

ठाणे. महाराष्ट्र के खाद्य और मादक पदार्थ प्रशासन (एफडीए) ने भिवंडी के एक गोदाम से 2.74 करोड़ रुपये मूल्य का गुटखा, पान मसाला और अन्य प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद जब्त किए हैं।

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है। उन्होंने बताया कि भिवंडी के खरबाओ क्षेत्र में 16-17 जनवरी की रात में एक गोदाम में छापेमारी के बाद ये तंबाकू उत्पाद जब्त किए गए और गिरफ्तारी हुई।

Latest Videos

विवाह सभागार  के तौर पर किया जा रहा था गोदाम इस्तेमाल
एफडीए के कोंकण संभाग के संयुक्त आयुक्त शिवाजी देसाई ने बताया कि यह अभियान 30 घंटे तक चला। उन्होंने बताया कि एक विशेष सूचना के आधार पर यह छापेमारी हुई। अभी तक इस गोदाम का इस्तेमाल विवाह सभागार के तौर पर किया जा रहा था। अधिकारियों ने इसमें गुटखा, पान मसाला और अन्य प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद पड़ा हुआ पाया।

पाई गई इतने की सामग्री
भिवंडी क्षेत्र के एफडीए के सहायक आयुक्त भूषण मोरे ने इस अभियान का नेतृत्व किया। उन्होंने बताया कि यह सामग्री 2,74,52,700 रुपये की है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अमरबहादुर रामखिलावन सरोज को गिरफ्तार किया गया है।

सरोज को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे सोमवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। एफडीए अधिकारियों ने कहा कि गोदाम के मालिक सहित तीन अन्य व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
बंगाल में फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में डॉक्टर, जानें क्या है नया मामला । Kolkata Doctor Case
Bihar Flood: तबाही मचाने को तैयार सैलाब, 56 साल बाद इतने खतरनाक रूप में आई कोसी
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts