
मुंबई। मुंबई में सोमवार सुबह भायखला के मुस्तफा बाग इलाके में भीषण आग लग गई। ये आग लकड़ी के गोदाम में लगी है। मौके पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां पहुंची हैं और आग बुझाने की कोशिश में जुटी हैं। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फायर ब्रिगेड का कहना है कि आग लगने का कारण पता किया जा रहा है। इस लकड़ी के गोदाम में लेवल-2 की आग लगी है।
आग की घटना पर डिवीजनल फायर ऑफिसर केडी घाडीगांवकर ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे आग लगी थी। यहां पर हमारे 8 फायर इंजन और 10 वाटर टैंकर मौजूद हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना है। कूलिंग का काम चल रहा है।
घाटकोपर में भी गोदाम में लगी थी आग
इससे पहले, घाटकोपर इलाके में पिछले सोमवार को एक गोदाम में आग लग गई थी। दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं और आग को काबू कर लिया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। ये आग असल्फा मोहल्ले के सुंदरबाग इलाके में डी सिल्वा परिसर स्थित एक गोदाम लगी थी। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया था। जिस गोदाम में आग लगी थी, वह घाटकोपर के घनी आबादी वाले इलाके में स्थित है। घटना का जो वीडियो सामने आया था, उसमें आकाश में उठती आग की तेज लपटों ओर काले धुएं को फैलते हुए देखा गया था।
विले पार्ले में तीन मंजिला इमारत में लगी थी आग
बीते दिनों मुंबई के विले पार्ले इलाके में एक तीन मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर भीषण आग लग गई थी। ये आग मुंबई के उपनगरीय पवई में एक कार शोरूम के गैरेज में लगी थी। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था। वहीं, पवई स्थित साकी विहार रोड पर स्थित ‘साई ऑटो हुंडई शोरूम’ के गैरेज में कुछ दिन पहले आग लगी थी। आग पर काबू पाने के लिए पांच दमकल वाहन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।