मुंबई: अंग्रेजों के जमाने में बने क्राफोर्ड मार्केट में आग, लपटों और धुंए से मचा कोहराम

Published : Jun 11, 2020, 09:45 PM ISTUpdated : Jun 12, 2020, 10:03 AM IST
मुंबई: अंग्रेजों के जमाने में बने क्राफोर्ड मार्केट में आग, लपटों और धुंए से मचा कोहराम

सार

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई में भीषण आग लग गई। आग मुंबई के क्राफोर्ड मार्कट में लगी है। जिसे बुझाने के लिए दमकल की गई गाड़ियां मौके पहुंची। ये बाजार अंग्रेजों के जमाने का हैं। आग तकरीबन शाम को 6 बजे लगी। जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। 

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई में भीषण आग लग गई। आग मुंबई के क्राफोर्ड मार्कट में लगी है। जिसे बुझाने के लिए दमकल की गई गाड़ियां मौके पहुंची। ये बाजार अंग्रेजों के जमाने का हैं। आग तकरीबन शाम को 6 बजे लगी। जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। 

चार स्टॉल्स में लगी आग
बताया जा रहा है कि मार्केट के अंदर चार स्टॉल्स में आग लगी है। अधिकारियों का कहना है कि जिस वक्त आग लगी उस वक्त दुकानों पर कोई भी मौजूद नहीं था। इस मार्केट में रेनोवेशन का काम चल रहा। हालांकि लॉकडाउन के वजह से मार्केट में भीड़ नहीं थी जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। 

धुंए से मच गई अफरा तफरी
शाम 6 बजे लगी इस आग को बुझाने के लिए छह फायर इंजन और तीन जंबो टैंकर लगाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, हादसे में फिलहाल कोई घायल नहीं हुआ है। आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां पूरे दमखम से जुटी हुई हैं। वहीं आग की लपटों और धुंए के गुबार से पूरी मुंबई में अफरा तरफी मच गई। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। 
 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Painful True Story: वायरल मीम बने लड़के राजेंद्र पंचाल की फोटो के पीछे है दर्दभरी कहानी
Horrible Accident in Nasik: 800 फीट गहरी खाई में गिरी Innova, परिवार के 6 लोगों की मौत