साउथ मुंबई के सबसे पुराने मार्केट क्रॉफोर्ड में सोमवार को फिर आग लगने की घटना सामने आई है। आग पर काबू पाने करीब दर्जनभर फायरबिग्रेड की गाड़ियां लगानी पड़ीं। आग की वजह सामने नहीं आई है। इससे पहले 11 जून को भी इस मार्केट में आ लगी थी। इससे करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका जताई गई थी। यह मार्केट फैशन सामग्री के लिए काफी प्रसिद्ध है।
मुंबई. साउथ मुंबई के सबसे पुराने मार्केट क्रॉफोर्ड में सोमवार को फिर आग लगने की घटना सामने आई है। आग पर काबू पाने करीब दर्जनभर फायरबिग्रेड की गाड़ियां लगानी पड़ीं। आग की वजह सामने नहीं आई है। इससे पहले 11 जून को भी इस मार्केट में आ लगी थी। इससे करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका जताई गई थी।
लोकमान्य तिलक मार्ग स्थित इस मार्केट में सोमवार दोपहर करीब 12 बजे आग की घटना सामने आई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। इससे आग बेकाबू नहीं हो सकी। फायर ब्रिगेड ने इसे लेवल-1 की आग बताया है। यानी जरा-सी देरी पर यह विकराल रूप ले लेती।
बता दें कि यह मार्केट 150 साल पुराना है। यहां फैशन से संबंधित सामग्री मिलती हैं। यह मार्केट काफी प्रसिद्ध है। फैशन के अलावा यहां किचन और होम डेकॉर से संबंधित चीजें भी मिलती हैं।