महाराष्ट्र में मिला ओमिक्रॉन के नए सब वेरिएंट का पहला मामला, सात लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट के नए सब वेरिएंट का पहला मामला सामने आया है। चार लोग बी.ए.4 सब-लाइनैज और तीन बी.ए.5 वेरिएंट से संक्रमित मिले।

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट के नए सब वेरिएंट का पहला मामला सामने आया है। यह सब वेरिएंट बी.ए.4 सब-लाइनैज (B.A.4 sub-lineage) है। महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ विभाग ने बताया कि सात लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से चार मरीज बी.ए.4 सब-लाइनैज से संक्रमित मिले हैं। वहीं, तीन को ओमिक्रॉन के बी.ए.5 वेरिएंट का संक्रमण लगा है। 

स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के अनुसार ओमिक्रॉन के नए सब वेरिएंट से डरने की जरूरत नहीं है। अप्रैल में यह सब वेरिएंट अफ्रीका समेत दुनिया के कई हिस्सों में पाया गया था। पिछले सप्ताह इसके मामले तमिलनाडु और तेलंगाना में सामने आए थे। स्वास्थ विभाग के एक अधिकारी के अनुसार नए सब वेरिएंट की पूरी जीनोम सिक्वेंसिंग इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च द्वारा किया गया। इसके नतीजों की पुष्टि फरीदाबाद के इंडियन बायोलॉजिकल डाटा सेंटर ने की है। सभी सात मरीज पुणे के रहने वाले हैं। 

Latest Videos

6 मरीजों ने लगवाया था कोरोना का टीका
चार मरीज बी.ओ.4 वेरिएंट और तीन मरीज बी.ओ. 5 वेरिएंट से संक्रमित हैं। इनमें से चार पुरुष और तीन महिलाएं हैं। चार मरीजों की उम्र 50 साल से अधिक है। दो मरीज 20-40 साल के हैं और एक मरीज सात साल का बच्चा है। सभी छह वयस्कों ने कोरोना के टीके का दोनों डोज लिया है। एक मरीज ने तो बूस्टर डोज भी लिया है। बच्चे को कोरोना का टीका नहीं लगा था। सभी को कोरोना के हल्के लक्षण थे। घर पर ही आइसोलेशन में सभी का सफलतापूर्वक इलाज किया गया।

यह भी पढ़ें- Survey: हर महीने दर्द और ऐंठन से गुजरती हैं कई महिलाएं, पीरियड्स के दाग की चिंता से नहीं आती नींद..

4-18 मई के बीच सभी का सैंपल लिया गया था। इनमें से दो व्यक्ति ने साउथ अफ्रीका और बेल्जियम की यात्रा की थी। वहीं, तीन ने केरल और कर्नाटक की यात्रा की थी। दो मरीजों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है। महामारी विशेषज्ञ और एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के राज्य निगरानी अधिकारी डॉ प्रदीप अवाटे ने बताया कि बी.ए. 4 और बी.ए. 5 ओमिक्रॉन की उप-वंश हैं। इनके बारे में चिंता की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें-  लद्दाख हादसा में सेना ने की बड़ी कार्रवाई, ड्राइवर अहमद शाह पर एफआईआर

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ