5 दिन से हो रही बारिश से पानी-पानी हुई मुंबई, 52 उड़ानें कैंसल, 23 से ज्यादा की मौत

पांच दिन से लगातार हो रही बारिश से मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में हालात बद से बदतर हो गए हैं। महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेज को बंद रखने का आदेश जारी किया है। साथ ही, 52 उड़ानों को कैंसल कर दिया गया है। 55 उड़ानों का रूट डायवर्ट किया गया है।

Sushil Tiwari | Published : Jul 2, 2019 1:46 PM IST

बचाव टीम ने 1000 लोगों को सेफ जगह पहुंचाया

मौसम वैज्ञानिक ने बताया, 5 दिन से हो रही बारिश ने पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पुणे, ठाणे, कल्याण सहित कई इलाकों में 5 से 6 फीट तक पानी भर गया है। राहत और बचाव के लिए नेवी के साथ-साथ अन्य टीम भी हाई अलर्ट पर हैं। टीम ने अब तक 1000 से ज्यादा लोगों को सेफ स्थान पर पहुंचा दिया है।

24 घंटों में तेज बारिश से 23 से ज्यादा लोगों की मौत

लगातार हो रही बारिश में मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में अब तक 23 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र सरकार ने मृतकों के परिजन को 5 लाख रुपए की मदद देने का ऐलान किया है।

Share this article
click me!