मुंबई में बड़ा हादसा: 4 मंजिला इमारत भरभराकर गिरी, वीडियो में देखिए भयानक मंजर

मुंबई के बोरिबली में एक चार मंजिला इमारत गिर गई है। महाराष्ट्र फायर ब्रिगेड के अनुसार, मुंबई के बोरीवली वेस्ट के साईबाबा नगर में एक चार मंजिला इमारत ढह गई। फिलहाल इस हादसे में किसी के भी मरने की खबर नहीं है। 

मुंबई. महाराष्ट्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। मुंबई के बोरिबली में एक चार मंजिला इमारत गिर गई है। महाराष्ट्र फायर ब्रिगेड के अनुसार, मुंबई के बोरीवली वेस्ट के साईबाबा नगर में एक चार मंजिला इमारत ढह गई। बता दें कि बरसात के मौसम में मुंबई में इमारत गिरने का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इस तरह के कई हादसे हो चुके हैं। 

बताया जा रहा है कि जो इमारत गिरी है। उसका नाम गीतांजली है। यह काफी पुरानी इमारत थी। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम एक्टिव हो गई है और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस हादसे में करीब 12 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। 

Latest Videos

सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
हादसे का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किस तरह से चंद सेकेंड में पूरी इमारत गिर गई। मौके पर पहुंचे एक अधिकारी ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर दमकल की टीम पहुंच गई है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। अधिकारी ने बताया कि अभी हम ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इमारत के मलवे में कोई फंसा तो नहीं है। उन्होंने कहा, 'बोरीवली पश्चिम के साईंबाबा नगर में साईंबाबा मंदिर के पास गीतांजलि बिल्डिंग दोपहर में करीब 12.30 बजे गिर गई। जानकारी मिलते ही मुंबई दमकल की आठ गाड़ियां, दो बचाव वैन और अन्य वाहन मौके पर पहुंच गए हैं। इसके साथ-साथ स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है।  

 

 

इसे भी पढ़ें- दही हांडी फोड़ने को मिला खेल का दर्जा: गोविंदाओं को मिलेगी 10 लाख की मदद, सरकारी नौकरी में 5 फीसदी रिजर्वेशन

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका