बाढ़ग्रस्त इलाके में बीजेपी मंत्री की सेल्फी पर हुआ था विवाद, स्कूल में पहुंच गए थे गन लेकर...

देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट में जल संपदा मंत्री गिरीश महाजन की गिनती महाराष्ट्र के दिग्गज बीजेपी नेताओं में की जाती है। इस दिग्गज नेता को मुख्यमंत्री का काफी करीबी माना जाता है। गिरीश महाजन जामनेर विधानसभा से लगातार पांच बार विधायक रहे।

जामनेर(Maharashtra) देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट में जल संपदा मंत्री गिरीश महाजन की गिनती महाराष्ट्र के दिग्गज बीजेपी नेताओं में की जाती है। इस दिग्गज नेता को मुख्यमंत्री का काफी करीबी माना जाता है। गिरीश महाजन जामनेर विधानसभा से लगातार पांच बार विधायक रहे।

महाजन ने छात्र राजनीति से शुरुआत की थी। 1978 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य बने। भारतीय जनता युवा मोर्चा की राजनीति करते हुए पंचायत चुनाव में कामयाबी हासिल की। 54 साल का यह मराठा पाटिल नेता पहली बार बीजेपी के टिकट पर 1995 में विधायक बना था। तब से लेकर 2014 तक वो लगातार विधानसभा चुनाव जीतते आए हैं।

Latest Videos

जमीनी स्तर पर इस नेता की गहरी पैठ है। इनके बारे में मशहूर है कि अपने क्षेत्र में बाइक से घूमते हुए ये कई बार सड़क पर आम लोगों के साथ बैठकर चाय पीते और उनसे बातचीत करते हुए दिख जाते हैं। हालांकि महाजन का नाम अक्सर विवादों में भी आता रहता है। वो चाहे स्कूल में गन ले जाने का मामला हो या फिर बाढ़ग्रस्त इलाके में सेल्फी खींचने का।

स्कूल में गन लेकर पहुंचे खूब हुआ विवाद
कुछ दिन पहले रिपोर्ट्स आई कि महाजन अपने जिले जलगांव के एक स्कूल में गन लेकर पहुंचे। खबरें सामने आने के बाद राज्यभर में इसकी आलोचना हुई। विपक्ष ने मंत्री के रवैये पर सवाल उठाया। तब कुछ रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि महाजन की इस हरकत पर मुख्यमंत्री भी काफी नाराज हुए थे और अपने मंत्री को विवादों से बचने की सलाह दी थी।

(हाई प्रोफाइल सीटों पर हार-जीत, नेताओं का बैकग्राउंड, नतीजों का एनालिसिस और चुनाव से जुड़ी हर अपडेट के लिए यहां click करें)
 

बाढ़ की सेल्फी पर हुआ विवाद
हाल ही में कोल्हापूर और सांगली के बाढ़ प्रभावित इलाके में मंत्री का दौरा काफी चर्चा में रहा था। दरअसल, महाजन ने हवाई सर्वेक्षण के बाद लोगों को सुरक्षित पहुंचाने का एक वीडियो ट्वीट किया था। वो पानी में उतरे थे और उन्होंने हंसते हुए एक सेल्फी पोस्ट की थी। इसी पर वो ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आ गए थे।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम