11 दिन से जेल में बंद सांसद नवनीत राणा के सामने आई एक और मुसीबत, घर के दरवाजे पर चिपका दिया ये नोटिस

Published : May 03, 2022, 11:58 AM ISTUpdated : May 03, 2022, 12:38 PM IST
11 दिन से जेल में बंद सांसद नवनीत राणा के सामने आई एक और मुसीबत, घर के दरवाजे पर चिपका दिया ये नोटिस

सार

जेल में बंद सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब बीएमसी ने सांसद के खार स्थित फ्लैट के बाहर यह नोटिस लगाया है। इस नोटिस के मुताबिक राणा दंपति ने अपने घर में अवैध निर्माण कर रखा है।

मुंबई. हनुमान चालीसा विवाद के बाद के बाद पिछले 11 दिन से मुंबई की जेल में बंद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ उनको जमानत नहीं मिल पाई है, वहीं दूसरी तरफ अब राणा दंपत्ति के सामने एक और मुसीबत आ गई है। बीएमसी (मुंबई म्‍यूनिसिपल कॉर्पोरेशन) ने राणा के घर के बाहर एक नोटिस चस्पा दिया है। जल्द ही टीम  निरीक्षण करने के लिए उनके घर जाने वाली है।

अब राणा दपत्ति के घर तोड़ने की तैयारी
दरअसल, सोमवार शाम बीएमसी ने सांसद नवनीत राणा के खार स्थित फ्लैट के बाहर यह नोटिस लगाया है। इस नोटिस के मुताबिक राणा दंपति ने अपने घर में अवैध निर्माण कर रखा है। जिसके जांच और निरीक्षण के लिए बीएमसी की एक स्पेशल टीम 4 मई को फ्लैट का निरीक्षण करने के लिए जाएगी। अगर जांच सही पाई जाती है तो उनका अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।

बीएमसी नवनीत राणा पर इसलिए तो नहीं कर रहा कार्रवाई
वहीं इस पूरे मामले पर सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति के करीबियों का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार यह सब राजनीति से प्रेरित होकर कर रही है। क्योंकि उन्होंने हाल ही में हनुमान चालीसा का पाठ करने का राज्य सरकार को अल्टीमेटम जो दिया था। इसी के चलते उनको पिछले 11 दिन से जेल में रखा गया है। सिर्फ और सिर्फ बदले की सोच से यह कार्रवाई की जा रही है।

11 दिन से इस मामले में सजा काट रहे राणा दंपत्ति
बता दें कि फिछले महीने लाउडस्पीकर विवाद के बाद राणा दंपत्ति ने मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था। जिसके विरोध करने  हजारों की संख्या में शिवसैनिक उनके घर बाहर जमा हो गए। वहीं भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया था। इसके बाद पुलिस ने राणा दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश कर 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया।

इसे भी पढ़ें-नवनीत राणा की बेटी की मासूमियत दिल छू लेगी, हनुमान चालीसा पढ़ भगवान से बोली-मम्मी-पापा को जल्दी छुड़वा दो

इसे भी पढ़ें-कौन है यूसुफ लकड़ावाला जिससे पैसे लेने का सांसद नवनीत राणा पर लगा आरोप, जानिए क्या है अंडरवर्ल्ड कनेक्शन

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी