11 दिन से जेल में बंद सांसद नवनीत राणा के सामने आई एक और मुसीबत, घर के दरवाजे पर चिपका दिया ये नोटिस

जेल में बंद सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब बीएमसी ने सांसद के खार स्थित फ्लैट के बाहर यह नोटिस लगाया है। इस नोटिस के मुताबिक राणा दंपति ने अपने घर में अवैध निर्माण कर रखा है।

Asianet News Hindi | Published : May 3, 2022 6:28 AM IST / Updated: May 03 2022, 12:38 PM IST

मुंबई. हनुमान चालीसा विवाद के बाद के बाद पिछले 11 दिन से मुंबई की जेल में बंद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ उनको जमानत नहीं मिल पाई है, वहीं दूसरी तरफ अब राणा दंपत्ति के सामने एक और मुसीबत आ गई है। बीएमसी (मुंबई म्‍यूनिसिपल कॉर्पोरेशन) ने राणा के घर के बाहर एक नोटिस चस्पा दिया है। जल्द ही टीम  निरीक्षण करने के लिए उनके घर जाने वाली है।

अब राणा दपत्ति के घर तोड़ने की तैयारी
दरअसल, सोमवार शाम बीएमसी ने सांसद नवनीत राणा के खार स्थित फ्लैट के बाहर यह नोटिस लगाया है। इस नोटिस के मुताबिक राणा दंपति ने अपने घर में अवैध निर्माण कर रखा है। जिसके जांच और निरीक्षण के लिए बीएमसी की एक स्पेशल टीम 4 मई को फ्लैट का निरीक्षण करने के लिए जाएगी। अगर जांच सही पाई जाती है तो उनका अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।

Latest Videos

बीएमसी नवनीत राणा पर इसलिए तो नहीं कर रहा कार्रवाई
वहीं इस पूरे मामले पर सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति के करीबियों का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार यह सब राजनीति से प्रेरित होकर कर रही है। क्योंकि उन्होंने हाल ही में हनुमान चालीसा का पाठ करने का राज्य सरकार को अल्टीमेटम जो दिया था। इसी के चलते उनको पिछले 11 दिन से जेल में रखा गया है। सिर्फ और सिर्फ बदले की सोच से यह कार्रवाई की जा रही है।

11 दिन से इस मामले में सजा काट रहे राणा दंपत्ति
बता दें कि फिछले महीने लाउडस्पीकर विवाद के बाद राणा दंपत्ति ने मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था। जिसके विरोध करने  हजारों की संख्या में शिवसैनिक उनके घर बाहर जमा हो गए। वहीं भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया था। इसके बाद पुलिस ने राणा दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश कर 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया।

इसे भी पढ़ें-नवनीत राणा की बेटी की मासूमियत दिल छू लेगी, हनुमान चालीसा पढ़ भगवान से बोली-मम्मी-पापा को जल्दी छुड़वा दो

इसे भी पढ़ें-कौन है यूसुफ लकड़ावाला जिससे पैसे लेने का सांसद नवनीत राणा पर लगा आरोप, जानिए क्या है अंडरवर्ल्ड कनेक्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता