भाजपा पर भड़कीं शैलजा- खट्टर घोटालों की सरकार, बेरोजगारी पर जनता पूछेगी सवाल

शैलजा ने कहा ‘‘लोग सवाल पूछ रहे हैं कि भाजपा स्थानीय मुद्दे और लोगों से जुड़े मुद्दों पर बात क्यों नहीं करती? आने वाले चुनाव में लोग उन्हें बाहर का रास्ता दिखा देंगे।’’

चंडीगढ़. हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने बुधवार को कहा कि जनता ने बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों पर सत्तारूढ़ भाजपा की चुप्पी पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं और उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में भगवा दल को बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना लिया है। शैलजा ने कहा कि भाजपा की, एमएल खट्टर राज्य सरकार के ‘‘साफ और पारदर्शी प्रशासन’’देने के दावे के विपरीत सचाई यह है कि यह प्रशासन कई घोटालों में घिर चुका है।

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किए जाने को भाजपा द्वारा हरियाणा में बड़ा चुनावी मुद्दा बनाने के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में शैलजा ने कहा कि यह उन्हीं पर उलटा पड़ेगा क्योंकि लोगों ने बेरोजगारी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर उनकी चुप्पी पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है।

Latest Videos

लोगों से जुड़े मुद्दों पर चुप क्यों सरकार

शैलजा ने कहा ‘‘लोग सवाल पूछ रहे हैं कि भाजपा स्थानीय मुद्दे और लोगों से जुड़े मुद्दों पर बात क्यों नहीं करती? आने वाले चुनाव में लोग उन्हें बाहर का रास्ता दिखा देंगे।’’  शैलजा ने आरोप लगाया कि यह शासन भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। उन्होंने कहा,‘‘किसी भी आम नागरिक से सरकारी दफ्तर जाने को कहिए, तब वह भ्रष्टाचार की सचाई आपको बताएगा।’’ 

भाजपा का दावा है कि 90 सीटों में से वह कम से कम 75 सीटें जीतेगी। इधर शैलजा ने भी उम्मीद जताई कि सरकार उनकी पार्टी ही बनाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ एवं पारदर्शी प्रशासन के लिए खट्टर सरकार की तारीफ की थी जिसके बारे में पूछने पर शैलजा ने कहा ‘‘हरियाणा में जो कुछ हो रहा है उसके बारे में शायद प्रधानमंत्री को पता नहीं है या उन्होंने अपनी आंखें मूंद रखी हैं।’’ हरियाणा में चुनाव 21 अक्टूबर को है और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?