महाराष्ट्र में भारी बारिश: नदी में बाढ़ और थर्मोकोल की नाव बनाकर दुल्हन लेने चल पड़ा दीवाना दूल्हा

एक तरफ महाराष्ट्र में भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। कई इलाकों में लोगों ने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। लेकिन नांदेड़ जिले से एक अनोखा नजारा सामने आया है। जहां एक दूल्हा शादी के लिए इतना दीवाना हुआ कि थर्मोकोल की नाव में नदी पार कर दुल्हने लेने गया।

 

Asianet News Hindi | Published : Jul 15, 2022 7:39 AM IST / Updated: Jul 15 2022, 01:59 PM IST

नांदेड़ (महाराष्ट्र). गुजरात से लेकर महाराष्ट्र तक मूसलाधार बारिश ने कहर बरपा कर रखा हुआ है। लोगों का जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। लेकिन इसी बीच महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले से एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां एक दूल्हा ऐसा दीवाना निकला अपनी जान पर खेलकर दुल्हनिया को लेने के लिए  थर्मोकोल की नाव बनाकर नदी पार कर बारात ले गया।

थर्मोकोल की नाव बनाकर सारे चले बाराती
दरअसल, यह अनोखा मामला नांदेड़ जिल के हदगांव के करोड़ी इलाके का है। जहां  जगह-जगह नदी-नाले, गांव-गलियां, दुकान-दालान, मंदिर-मकान हर तरफ पानी भर चुका है। लोग चाहकर भी अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। लेकिन इसी बीच हदगांव के करोड़ी इलाके के रहने वाले शहाजी राकडे की 15 जुलाई शुक्रवार को शादी थी। वह बारात ले जाने की जिद कर बैठा, कहता की शादी तो आज ही होगी चाहे फिर कुछ हो जाए। शादी की तड़प में वो नदी के पार दुल्हन के गांव थर्मोकोल की नाव पर बैठकर पहुंचा। पूरी बारातियों ने इसी तरह थर्मोकोल में 7 किलोमीटर का सफर तय किया।

Latest Videos

दूल्हा बोला- दुल्हन को से किया कमिटमेंट इज कमिटमेंट
भारी बारिश के बीच जिद करने वाले दूल्हे से कई लोगों ने शादी की तरीख आगे बढ़ाने को कहा, लेकिन वह नहीं माना। वह एक ही बार कहता कि अगर आज शादी नहीं होगी तो उसकी दुल्हन बुरा मान जाएगी। जिसका खामियाजा मुझे भगुतना पडे़गा। वह पूरी जिंदगी मुझे ताने देगी। जिसका सामने में नहीं कर पाउंगा। मैंने दुल्हन से कमिटमेंट किया है, जिसे में किसी भी कीमत पर पूरा करूंगा। हालांकि दूल्हे ने ऐसा कर भी दिखाया, 15 जुलाई को इसकी शादी है और वह नाव पर बैठकर दु्ल्हन को लेने पहुंचा है।

जान हथेली पर रख पहुंचा दुल्हन के घर
बता दें कि शहाजी राकडे की शादी यवतमाल जिले के चिंचोली में रहने वाली गायत्री गोंडाडे से तय हुई। 14 जुलाई को हल्दी और तिलक का कार्यक्रम था और 15 जुलाई की शाम सात फेरे होंगे। दुल्हन के घर तक पहुंचने वाले सभी रास्तों पर पानी भर चुका है। जगह-जगह नदी-नाले उफान पर हैं। लेकिन दूल्हा अपने बताए समय पर बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंच गया है। उसने करोड़ी से चिंचोली तक 7 किलोमीटर का सफर थर्मोकोल नाव पर पूरा किया। साथ में उसके बाराती भी थे, उसने यह अलग तरह की मिसाल पेश की है।

यह भी पढ़ें-इंदौर में भयानक बारिश का वीडियो: खिलौने की तरह बह गई लग्जरी कार, गाड़ी में सवार थे 4 लोग
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों