पत्नी का मर्डर कर लाश के टुकड़े फ्रिज में रखे, 2 बच्चों के साथ वहीं बिताए 7 दिन, फिर यूं निकालता रहा

Published : Dec 10, 2019, 05:16 PM ISTUpdated : Dec 10, 2019, 05:18 PM IST
पत्नी का मर्डर कर लाश के टुकड़े फ्रिज में रखे, 2 बच्चों के साथ वहीं बिताए 7 दिन, फिर यूं निकालता रहा

सार

औरंगाबाद में अलसुबह आरोपी अपने दो बच्चों के साथ एक बाल्टी लेकर नाले के पास खड़ा था। जब पुलिस आरोपी के पास पहुंच तो वह हैरान थी। क्योंकि वो बाल्टी में पत्नी की लाश के टुकड़े रखे हुए था।

औरंगाबाद. महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक शॉक्ड कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक यवक ने पहले अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारा। फिर इसके बाद लाश के कई टुकड़े करके फ्रिज में रख दिए। हैरानी की बात यह है कि आरोपी उसी घर में 7 दिन से अपने दो बच्चों के साथ रह रहा था।

पति ही निकला पत्नी का हत्यारा
दरअसल, सात दिन पहले औरंगाबाद की रेश्मा पठान नाम की महिला गायब होने की खबर पुलिस को मिली थी।  लेकिन अब इस मामले ने सबको चौका दिया है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। जिसका नाम  संजय रंगनाथन साल्वे उर्फ अब्दुल रहमान है। यह युवक रेश्मा पठान का पति है।

नाले में बहा रहा था पत्नी की लाश के टुकड़े
पुलिस इस मामले महिला की जांच कर रही थी। इसी दौरान अलसुबह आरोपी अपने दो बच्चों के साथ एक बाल्टी लेकर नाले के पास खड़ा था। जब पुलिस आरोपी के पास पहुंच तो वह हैरान थी। क्योंकि वो बाल्टी में पत्नी की लाश के टुकड़े रखे हुए था। जब उससे कड़ी पूछताछ की तो उसने अपना गु्नाह कबूल किया। फिर उसने बताया कि वह पिछले 7 दिन से एक-एक करके इन टुकड़ों को बाल्टी में लेकर घर  से आता था और नाले में बहा देता था।

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

BMC Election 2026: 227 सीट, 1700 कैंडिडेट और तगड़ी सिक्योरिटी-किसका भविष्य दांव पर?
Pune Weather Today: पुणे में 15 जनवरी का मौसम कैसा रहेगा? जानिए दिनभर धूप रहेगी या ठंड बढ़ाएगी हवाएं