देखिए खूबसूरत महिला सांसद का फिल्म पुष्पा वाला अवतार, वीडियो में दिखा उनका गजब अंदाज

सांसद नवनीत राणा ने पुष्पा फिल्म के डायलॉग को अपने अंदाज में बोला, साथ ही डायलॉग के साथ अपना एक वीडियो भी बनाया। जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो काफी वायरल हो गया है। इस वीडियो शूट के दौरान राणा गुलाबी रंग के सूट में नजर आ रही हैं। 

मुंबई (महाराष्ट्र). अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म 'पुष्पा: द राइज' (Pushpa: The Rise रीलीज हुए तीन महीन से ज्यादा का वक्त हो गया। लेकिन फिल्म के गाने और डायलॉग अभी भी धूम मचा रहे हैं। आम आदमी से लेकर अभिनेता और नेताओं तक के सिर पर इस फिल्म की खुमारी सिर चढ़कर बोल रही है। कई डांस स्टेप्स पर रील बना रहा है, तो कोई उनके फेमस डॉयलॉग बोलते हुए वीडियो शेयर कर रहा है। इस लिस्ट में अब महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय महिला सांसद नवनीत राणा (mp navneet rana)का नाम जुड़ गया है। सांसद  पुष्पा का डायलॉग बोलती नजर आईं हैं। 

काला चश्मा लगाकार दिखाया गजब अंदाज
दरअसल, सांसद राणा ने पुष्पा फिल्म के डायलॉग को अपने अंदाज में बोला, साथ ही डायलॉग के साथ अपना एक वीडियो भी बनाया। जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो काफी वायरल हो गया है। इस वीडियो शूट के दौरान राणा गुलाबी रंग के सूट में नजर आ रही हैं।  इस दौरान वह अपने चेहरे पर काला चश्मा भी पहने हुए दिखाई दे रही हैं। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें-महिला सांसद और उनके पति को मिली जान से मारने की धमकी, 8 दिन का दिया वक्त..खूबसूरत चेहरे पर करेंगे एसिड अटैक

'नाम सुनकर क्या लगा, फ्लावर है, फ्लावर नहीं, फायर है'
बता दें कि सांसद राणा अपने घर  से बाहर निकलीं और फिल्म का डायलॉग बोलती दिखीं। जहां वह कह रही है कि 'नवनीत नाम सुनकर क्या लगा, फ्लावर है, फ्लावर नहीं, फायर है। इसके बाद वह अपनी कार में सवार हो जाती हैं। बता दें कि यह वीडियो टोटल दस सेकेंड का है।

ऐसा रहा है एक्ट्रेस से लेकर राजनीति तक का सफर
नवनीत राणा मूल रूप से पंजाब की रहने वाली हैं, उनके पिता एक आर्मी अफसर थे, वहीं उनकी मां गृहणी हैं। हालांकि अब उनका पूरा परिवार महाराष्ट्र में रहता है। 12वीं पढ़ी-लिखीं नवनीत ने एक मॉडल के तौर पर काम करना शुरू कर दिया। जिसके बाद देखते ही देखते वह साउथ की एक सफल मॉडल और एक्ट्रेस बन गईं। साल 2011 में अमरावती के बड़नेरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय एमएलए रवि राणा से सामूहिक विवाह में शादी कर ली। नवनीत कौर ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत साल 2014 में की थी। एनसीपी के टिकिट पर पहली बार 2014 में लोकसभा का चुनाव भी लड़ी , लेकिन हार गईं । फिर वह 2019 के लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंची। राजनीति में आने के बाद यहां भी वो अक्सर अपने अलग अंदाज के लिए चर्चा में बनी रहती हैं।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल