लाइफ लाइन एक्सप्रस ने अब तक 12 लाख लोगों का किया इलाज, देश की पहली अस्पताल ट्रेन पहुंची मुंबई
मुंबई. भारत की पहली जीवनदायिनी अस्पताल ट्रेन 'लाइफलाइन एक्सप्रेस' गुरुवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंच गई। बता दें कि लाइफलाइन एक्सप्रेस देश के कई स्थानों के अब तक करीब 12 लाख मरीजों का उपचार कर चुकी है। अस्पलात ट्रेन के अगले सफर के लिए गुरुवार को इसका उद्घाटन किया गया।
बड़ी संख्या में मिला मरीजों को उपचार
अस्पताल ट्रेन ने अपने सफर में अब तक देश के 19 राज्यों के 138 जिलों में 201 ग्रामीण क्षेत्रों की यात्रा की है। यह ट्रेन 1.46 लाख सर्जरी मिला कर करीब 12.32 लाख रोगियों को चिकित्सा सुविधा प्रदान कर चुकी है। बता दें कि लाइफ लाइन एक्सप्रेस की शुरूआत भारत में साल 1991 में हुई थी।