यूं ही 'इंस्टा Queen' नहीं है शिवेसना की ये कैंडिडेट, सोशल मीडिया पर लाखों फैंस

Published : Oct 07, 2019, 09:50 AM ISTUpdated : Oct 22, 2019, 07:41 PM IST
यूं ही 'इंस्टा Queen' नहीं है शिवेसना की ये कैंडिडेट,  सोशल मीडिया पर लाखों फैंस

सार

महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में इन दिनों अभिनेत्री दीपाली सैय्यद के नाम की बड़ी चर्चा है। क्योंकि आखरी वक्त में शिवसेना में प्रवेश किया। शिवसेना प्रवेश के बाद उसे विधानसभा चुनाव का टिकट भी मिला। 

मुंबई. महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में इन दिनों अभिनेत्री दीपाली सैय्यद के नाम की बड़ी चर्चा है। क्योंकि आखरी वक्त में शिवसेना में प्रवेश किया। शिवसेना प्रवेश के बाद उसे विधानसभा चुनाव का टिकट भी मिला। 

राकांपा के कद्दावर नेता जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ मुंब्रा-कलवा क्षेत्र में वे चुनाव लड़ रही है। आव्हाड के खिलाफ तगड़ा उम्मीदवार  न मिलनेपर अंतिम समय में उद्धव ठाकरे ने इस सेलिब्रेटी को मैदान में उतारा है, जिसकी चर्चा महाराष्ट्र में हो रही है। दिपाली सय्यद मराठी की मशहूर अभिनेत्री है। 

इंस्टा क्वीन दीपाली आई चुनाव में

सोशल मीडिया के सारे प्लैटफॉर्म पर उनके बड़े फॉलोवर है, उन्हें इंस्टा की क्वीन भी कहा जाता है। अपने अदाकारी से मराठी दर्शकों में उनकी खास पहचान है। दीपाली ने मराठी के कई फिल्मों में किरदार निभाया है। 

मराठी फिल्म इंडस्ट्री में खास पहचान

दीपाली का मूल नाम दीपाली भोसले है। उनका जन्म बिहार के पटना में हुआ, लेकिन पूरा बचपन मुम्बई में गुजरा। कला क्षेत्र में रुचि रखनेवाली दीपाली ने फाइन आर्ट्स में शिक्षा प्राप्त की , जिसके बाद कुछ सीरियल में काम किया। बाद में उन्हें फिल्मों से भी ऑफर आने लगे। धीरे धीरे मराठी फिल्म इंडस्ट्री में दीपाली में अपनी एक अलग पहचान बनाई। 

निदेशक बॉबी खान के साथ शादी करने के बाद दीपाली भोसले से वे दीपाली सैय्यद हो गई। दीपाली अभिनय के साथ साथ अपनी एनजीओ के माध्यम से समाज मे काम करती रही। अनाथ बच्चों और वृद्धों के लिए अहमदनगर में उनका एक फाउंडेशन कार्यरत है।

दीपाली ने पहले भी लड़ा है चुनाव

2014 के लोकसभा चुनाव में दीपाली ने पहली बार चुनाव लड़ा था। आम आदमी पार्टी की ओर से उन्हें अहमद नगर लोकसभा क्षेत्र से टिकट मिला था। बीजेपी की लहर में उनकी बड़ी हार उस समय हुई। हाल ही में दीपाली ने शिवसंग्राम पार्टी में प्रवेश किया था। साथ ही नगर जिले के पानी की समस्या को लेकर कई दिनों तक आंदोलन भी चलाया, जो काफी चर्चा में रहा।  अब जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ वे मैदान में उतरी है। आव्हाड और राकांपा का यह गढ़ माना जाता है। हालांकि दीपाली का आव्हाड ने स्वागत किया और कहा-  वे मेरी बहन है और चुनाव के बाद मैं मेरी बहन को बाइज्जत उसके ससुराल के लिए विदा करूंगा।

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चेंबर में बुलाकर गंदे जोक्स सुनाती है लेडी बॉस, इतना ही नहीं...29 साल के लड़के का दर्द वायरल
एक ईमेल…और खाली हो गईं 5 अदालतें! बॉम्बे हाई कोर्ट से नागपुर तक बम अलर्ट-साजिश या शरारत?