3 बच्चों के कारण नहीं लड़ पा रहे चुनाव: तो दूसरी शादी के लिए लगाए बैनर, लिखा-नई पत्नी चाहिए..आने लगे फोन

औरंगाबाद में हर चौराहे पर नई पत्नी की तलाश के बैनर लगवाने वाले यह शख्स रमेश विनायकराव पाटील हैं। जो कि प्लॉटिंग का कारोबार करते हैं। वह निगम का चुनाव लड़ना चाहता है, लेकिन नियम के मुताबिक, किसी महिला या पुरुष के दो से ज्यादा बच्चें हैं तो वह चुनाव नहीं लड़ सकता है। उसने इसकी जुगाड़ निकाली है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 31, 2022 11:16 AM IST

औरंगाबाद. महाराष्ट्र के औरंगाबाद से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसकी चर्चा हर तरफ होने लगी है। क्योंकि यहां एक शख्स अपने तीन बच्चों की वजह से नगर निगम का चुनाव नहीं लड़ पा रहा है। लेकिन उसने चुनाव लड़ने का नया तरीका ढूंढ निकाला और शहर में जगह-जगह बैनर-पोस्टर लगा दिए। इन पर उसने लिखा की मुझे चुनाव लड़वाने के लिए एक नई पत्नी की तलाश है। 

नियम भी ना टूटे इसलिए निकाली नई जुगाड़
दरअसल, औरंगाबाद में हर चौराहे पर नई पत्नी की तलाश के बैनर लगवाने वाले यह शख्स रमेश विनायकराव पाटील हैं। जो कि प्लॉटिंग का कारोबार करते हैं। वह निगम का चुनाव लड़ना चाहता है, लेकिन नियम के मुताबिक, किसी महिला या पुरुष के दो से ज्यादा बच्चें हैं तो वह चुनाव नहीं लड़ सकता है। उसने इसकी जुगाड़ निकाली है, वह खुद चुनाव नहीं लड़ना है, लेकिन उम्मीदवारी भी नहीं छोड़नी है। इसलिए अपने बदले चुनाव लड़वाने के लिए नई बीवी की लताश कर रहा है।

Latest Videos

नई पत्नी के बैनर लगते ही आने लगे कई फोन
बता दें कि रमेश विनायकराव ने शनिवार रात को  औरंगाबाद शहर में चौराहों पर बैनर लगाए हैं। इन बैनरों के जरिए उसने कहा कि औरंगाबाद नगर निगम चुनाव में अपनी बीवी को चुनाव में उतारना है। इसिलए उन्हें एक बीवी की जरूरत है, जिसकी उम्र 25 से 40 साल होनी चाहिए। वह किसी भी धर्म और जाति की हो चलेगी। इतना ही नहीं इस बैनर पर उसने अपना मोबाइल नंबर भी डाला हुआ है। जिस पर महिलाएं उससे संपर्क कर सकें। हालांकि उसके पास बैनर लगाने के बाद कई फोन आ रहे हैं।

दूसरी शादी से मेरी पहली पत्नी को नहीं कोई परेशानी
रमेश विनयकराव अभी राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना में शहर उपाध्यक्ष हैं। हालांकि वह पिछले कुछ दिनों से पार्टी में सक्रिय भूमिक नहीं निभा रहे हैं। वह कहते हैं कि अगर उनकी दूसरी शादी हो जाती है तो वह अपनी नई पत्नी को औरंगाबाद नगर निगम चुनाव में प्रत्याशी बनाएंगे। मेरी दूसरी शादी से पहले पत्नी को कोई परेशानी नहीं है। वह भी समाज सेवा करना चाहती है, इसलिए उसने मुझे दूसरी शादी करने की परमिशन दी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें