100 से ज्यादा महिला पुलिसकर्मियों को फिल्म दिखाने थियेटर पहुंचा IPS,लोग रह गए हैरान

दोपहर में सौ से अधिक महिलाकर्मी पुलिस स्टेशन पहुंचीं तो उन्हें 'मर्दानी-2' की विशेष स्क्रीनिंग के लिए एक मॉल में स्थित सिनेमा हॉल ले जाया गया

Asianet News Hindi | Published : Dec 27, 2019 10:13 AM IST

ठाणे: महाराष्ट्र में ठाणे (ग्रामीण) जिले की सौ से अधिक महिला पुलिसकर्मियों को उस समय एक सुखद आश्चर्य हुआ, जब उन्हें बंदोबस्त ड्यूटी के नाम पर बुलाया, लेकिन ड्यूटी की जगह मल्टीप्लेक्स में एक फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के लिए ले जाया गया।

अधिकारियों के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ शिवाजी राठौड़ ने गुरुवार को महिला कांस्टेबलों को ''तत्काल'' बंदोबस्त ड्यूटी के लिए भयंदर पुलिस स्टेशन बुलाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय पाटिल ने शुक्रवार को कहा, ''हालांकि, जब दोपहर में सौ से अधिक महिलाकर्मी पुलिस स्टेशन पहुंचीं, तो उन्हें ''मर्दानी-2'' की विशेष स्क्रीनिंग के लिए एक मॉल में स्थित सिनेमा हॉल ले जाया गया, जिसने उन्हें आश्चर्यचकित कर दिया।''

Latest Videos

आराम देना था मकसद

उन्होंने कहा, ''यह कार्यक्रम महिला पुलिसकर्मियों की कड़ी मेहनत का सम्मान करने के लिए बनाया गया था। यह देखते हुए कि उन्हें ड्यूटी के काम और घर के कामों को संभालने के लिए और इनके बीच संतुलन बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है। इसका मकसद उन्हें थोड़ा आराम देना भी था।''

पाटिल ने कहा कि भयंदर पुलिस स्टेशन में जब सारी महिला कांस्टेबल पहुंच गई तो उन्हें भोजन कराया गया और वाहनों से थिएटर ले जाया गया। महिला कर्मियों को ''मर्दानी-2'' फिल्म दिखाई गई। इस फिल्म में अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने एक साहसी और निडर पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका निभायी है, जो बाल तस्करी और ड्रग्स तस्करी में संलिप्त एक संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ अभियान चलाती है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज