CAA-NRC पर भड़के पत्रकार एन राम, बीजेपी की हिंदू राष्ट्र परियोजना का हिस्सा बताया

पत्रकार एन राम ने शनिवार को यहां कहा कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) आर्थिक संकट से ‘‘ध्यान हटाने’’ की महज एक तरकीब ही नहीं, भाजपा की ‘‘हिन्दू राष्ट्र’’ परियोजना का भी हिस्सा है

Asianet News Hindi | Published : Feb 1, 2020 11:20 AM IST

मुंबई: पत्रकार एन राम ने शनिवार को यहां कहा कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) आर्थिक संकट से ‘‘ध्यान हटाने’’ की महज एक तरकीब ही नहीं, भाजपा की ‘‘हिन्दू राष्ट्र’’ परियोजना का भी हिस्सा है।

उन्होंने प्रदर्शनकारियों से अपील की कि वे अनुशासन सुनिश्चित करें ताकि ‘‘जन उभार’’ अपना आवेग नहीं खोए। दैनिक ‘द हिंदू’ के पूर्व प्रधान संपादक ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि यह सिर्फ ध्यान हटाने की तरकीब है। इससे आर्थिक संकट और भारत में एक शक्तिशाली अर्थव्यवस्था के निर्माण के उनके सपनों के धाराशायी होने से ध्यान भटकाया जा सकता है।’’

Latest Videos

शाहीन बाग प्रदर्शन की सराहना की

उन्होंने शनिवार से यहां शुरू हुए दो दिवसीय ‘मुंबई कलेक्टिव’ कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र ‘द राइजिंग टाइड इन इंडियन पॉलिटिक्स’ के दौरान यह बात कही। राम ने कहा, ‘‘सवाल यहां यह है कि यह हिन्दुत्व परियोजना का हिस्सा है। इसका मतलब यह है कि वे ‘हिन्दू राष्ट्र’ चाहते हैं, हिन्दू राष्ट्र का बढ़ावा चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह सिर्फ ध्यान भटकाने वाली तरकीब नहीं है, हालांकि इससे ऐसा हो सकता है। लेकिन मेरा मानना है कि इसे समझना होगा।’’ इस दौरान प्रोफेसर गोपाल गुरु ने दिल्ली के शाहीन बाग में महिलाओं के नेतृत्व वाले सीएए विरोधी प्रदर्शन की सराहना की।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
रोया और अपने ही घर में 27 घंटे टॉर्चर झेलता रहा इंजीनियर,खौफनाक रात में गवांए 35 लाख