KCR-ठाकरे-पवार की मुलाकात में विपक्षी एकता पर रणनीति, नवाब मलिक बोले-2024 में BJP को हराने के लिए मोर्चा बनेगा

बैठक में कहा गया कि कांग्रेस सहित भाजपा विरोधी ताकतों को एकजुट होकर 2024 के आम चुनाव के लिए लोगों के सामने एक विकल्प पेश करना चाहिए। प्रक्रिया कल शुरू की गई थी। 2024 के चुनाव से पहले बीजेपी के खिलाफ मोर्चा बनाया जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Feb 21, 2022 8:04 AM IST

मुंबई। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की एक दिन पहले महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और राकांपा प्रमुख शरद पवार से मुलाकात के बाद भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकता के मसले ने जोर पकड़ लिया है। सोमवार को महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि कांग्रेस समेत भाजपा विरोधी ताकतों को एकजुट होना चाहिए, ताकि 2024 के आम चुनावों से पहले लोगों के सामने एक विकल्प पेश किया जा सके। 

मलिक ने कहा- "आईआरएस प्रमुख राव ने उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। सभी के बीच भाजपा के खिलाफ विभिन्न समान विचारधारा वाले दलों को एक साथ लाने के प्रयासों के संबंध में बातचीत हुई। देश के राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई। टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पहले महाराष्ट्र आई थीं और अब केसीआर जी आ गए हैं।’ बैठक में पवार ने जो कहा, उसका ब्योरा देते हुए मलिक ने कहा कि 2024 के आम चुनाव से पहले सभी विपक्षी दल भाजपा के खिलाफ मोर्चा बनाएंगे।'

Latest Videos

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष की BJP के खिलाफ एकजुट होने की कोशिश, उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मिले चंद्रशेखर राव

2024 से पहले मोर्चा बनाया जाएगा
बैठक में कहा गया कि कांग्रेस सहित भाजपा विरोधी ताकतों को एकजुट होकर 2024 के आम चुनाव के लिए लोगों के सामने एक विकल्प पेश करना चाहिए। प्रक्रिया कल शुरू की गई थी। 2024 के चुनाव से पहले बीजेपी के खिलाफ मोर्चा बनाया जाएगा। मलिक ने कहा कि विशेष रूप से शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस महाराष्ट्र में गठबंधन में है। यह बैठक तब हुई जब तेलंगाना के मुख्यमंत्री राव ने विपक्षी दलों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया। 

यह भी पढ़ें- नई पीढ़ी के हाथों में शिवसेना, आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में लड़ेगी लोकसभा चुनाव, जानिए संजय राउत ने क्या कहा

ममता बनर्जी से भी मिलेंगे केसीआर
इससे पहले शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना' ने रविवार को कहा कि बैठक से भाजपा के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक एकता की प्रक्रिया तेज होगी। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने इससे पहले भाजपा पर निशाना साधा और कहा था कि इसे देश से ‘निष्कासित' कर देना चाहिए नहीं तो देश ‘बर्बाद' हो जाएगा। उन्होंने भाजपा को सत्ता से "बाहर’ करने के लिए राजनीतिक ताकतों को एक साथ आने का भी आह्वान किया। भाजपा के खिलाफ विभिन्न विपक्षी दलों को एक साथ लाने के प्रयासों के तहत मुख्यमंत्री केसीआर पश्चिम बंगाल की अपनी समकक्ष ममता बनर्जी से मिलने की भी योजना बना रहे हैं। 

यह भी पढ़ें-  उद्धव सरकार के खिलाफ आमरण अनशन करेंगे अन्ना हजारे, 14 फरवरी से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल, जानें क्यों

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel