बुर्का पहनकरअल्लाह-हू-अकबर का नारा लगाने वाली मुस्कान खान पर इन दिनों इनामों की बौछार हो रही है। मुस्लिम संगठन से लेकर विधायक तक उससे मिलने के लिए घर पहुंच रहे हैं। वहीं इसी बीच मालेगांव की मेयर ताहिरा शेख इतना प्रभावित हुईं कि उन्होंने ऐलान किया है कि मालेगांव में उर्दू घर का नाम मुस्कान के नाम पर होगा।
मालेगांव (महाराष्ट्र). कर्नाटक हिजाब विवाद में बुर्का पहनकरअल्लाह-हू-अकबर का नारा लगाने वाली मुस्कान खान इन दिनों पोस्ट गर्ल बन हुई है। आज हर कोई उसको जानने लगा है, खासकर मुस्लिम लड़कियों का तो वह चेहरा बन चुकी हैं। इसी बीच मालेगांव की मेयर ताहिरा शेख भी उससे काफी प्रभावित हैं। उन्होंने ऐलान किया है कि मालेगांव में उर्दू घर का नाम मुस्लिम लड़कियों का चेहरा बन चुकी मुस्कान के नाम पर होगा।
मेयर ने मुस्कान को कहा कर्नाटक की शेरनी
दरअसल, रविवार को मालेगांव की मेयर ताहिरा शेख ने अपने शहर के उर्दू घर को मुस्कान के नाम से करने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने कहा-जिस तरह उस बहादुर शेरनी ने फिरकापरस्तों का सामना किया है, वह तरीफे काबिल है। इसलिए हमने उसे यह सम्मान दिया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा-अगर मुस्कान की जगह कोई हिंदू लड़की होती तभी हम उसे इसी तरह सम्मान देते।
विधायक सम्मान करने पहुंचे घर, संगठन दिया 5 लाख का इनाम
बता दें कि मुस्कान की बहादुरी देखकर मुंबई के कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी भी इतने प्रभावित हुए थे कि उससे मिलने के लिए घर पहुंचे थे। उन्होंने मुस्कान को गिफ्ट में आईफोन और स्मार्टवॉच दी थी। साथ ही उसे कर्नाटक की शेरनी बताया था। इस बारे में विधायक ने सोशल मीडिया पर भी यह जानकारी शेयर की हुई है। वहीं 5 दिन पहले 9 फरवरी को जमीयत उलेमा ए हिन्द का एक प्रतिनिधिमंडल भी मुस्कान के घर गया था। जहां उन्होंने मुस्कान के परिवार को 5 लाख रुपए बतौर इनाम दिए थे।
विदेश में भी हो रही मुस्कान की बहादुरी के चर्चे
अल्लाह हू अकबर का नारा लगाने वाली मुस्कान की तारीफ और उसकी बहादुरी के चर्चे भारत ही नहीं विदेश में भी हो रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज मुस्कान से इस कदर प्रभावित हुईं कि उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर मुस्कान की तस्वीर लगा रखी है। साथ ही उसे बहादुर गर्ल बातते हुए उसको सैल्यूट भी किया है।
इसे भी पढ़ें-भोपाल में हिजाब पहनकर खान सिस्टर्स दे रहीं फ्लाइंग KISS, बुर्के में सड़कों पर बुलेट दौड़ाती दिखीं..देखिए Video
कौन है पोस्टर गर्ल मुस्कान खान
बता दें कि अल्लाह हू अकबर का नारा लगाकर चर्चा में आने वाली और मुस्लिम लड़कियों का चेहरा बन चुकी मुस्कान एक जिम मालिक की बेटी है। 19 वर्षीय मुस्कान कॉमर्स सेकेंड ईयर की छात्रा है। उसका सपना कानून की पढ़ाई करना है। एक मीडिया चैनल से बात करते हुए उसने कहा था, मैंने सांप्रदायिक आधार पर अल्लाह-हू अकबर नहीं चिल्लाया। मैं हिंदू-मुस्लिम के बीच विभाजन पैदा नहीं करना चाहती। बचपन से ही हिजाब पहनना प्राथमिकता रही है। मेरे परिवार में हर कोई हिजाब पहनता है। यह हमारे लिए इस्लाम के प्रतीक से परे है।
जानिए क्या है पूरा विवाद
कर्नाटक के कई कॉलेजों में हिजाब पहनकर आने वालीं लड़कियों को कॉलेज में एंट्री नहीं दी जा रही है। वहीं, हिजाब के जवाब में हिंदू लड़कियां केसरिया दुपट्टा पहनकर आने लगी हैं। विवाद की शुरुआत उडुपी के एक कॉलेज से हुई थी, जहां जनवरी में हिजाब पर बैन लगा दिया था। इस मामले के बाद उडुपी के ही भंडारकर कॉलेज में भी ऐसा ही किया गया। इस मामले को लेकर रेशम फारूक नाम की एक छात्रा ने कर्नाटक हाईकोर्ट याचिका दायर की है। इसमें कहा गया कि हिजाब पहनने की अनुमति न देना संविधान के अनुच्छेद 14 और 25 के तहत मौलिक अधिकारों का हनन है। इस मामले को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट सुनवाई कर रहा है। इसी विवाद के बाद से ही मुस्कान बुर्का पहनकर अल्लाह हु अकबर के नारे लगाकर चर्चित हुई है।
इसे भी पढ़ें-MP में मुस्लिम लड़कियों ने हिजाब और बुर्का पहनकर खेला फुटबॉल-क्रिकेट मैच, शिवराज सरकार के खिलाफ जताया यूं विरोध