महाराष्ट्र लाउडस्पीकर विवाद: राज ठाकरे के बाद सीएम उद्धव ठाकरे, देवेंद्र फडणवीस ने सर्वदलीय बैठक से बनाई दूरी

राज्य में इन दिनों लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा को लेकर जबरदस्त सियासत चल रही है। विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है तो इसी को देखते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की गिरफ्तारी का मुद्दा भी उठा सकती है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 25, 2022 6:53 AM IST / Updated: Apr 25 2022, 12:41 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) में लाउडस्पीकर को लेकर मचे सियासी घमासान के बाद राज्य की राजनीति पल-पल बदल रही है। आज होने वाली सर्वदलीय बैठक से मनसे प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) के बाद अब खुद सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने भी किनारा कर लिया है। इसके साथ ही पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने भी इस बैठक से दूरी बना ली है। जिसके बाद सवाल उठने लगे हैं कि जब सरकार की तरफ से धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर से जुड़ी गाइडलाइंस तय करने के लिए यह बैठक बुलाई गई है तो आखिर मुख्यमंत्री खुद इस बैठक से दूरी क्यों बना रहे हैं। इस बैठक की अध्यक्षता गृहमंत्री दिलीप वालसे और डिप्टी सीएम अजीत पवार करेंगे।

केंद्रीय गृह सचिव से मिले किरीट सोमैया
इधर बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने दिल्ली में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला से मुलाकात कर  SIT बनाने की भी मांग की है। किरीट सोमैया ने गृह सचिव से अपने ऊपर हुए हमले और मुंबई पुलिस के FIR दर्ज नहीं करने को लेकर जांच की मांग की है। वहीं, इस मामले में देवेंद्र फडणवीस ने केंद्रीय गृह सचिव को पत्र लिखा है। उन्होंने भी मामले की जांच की मांग के साथ जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 

Latest Videos

संजय राउत ने साधा निशाना
इधर, हनुमान चालीसा विवाद पर शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्हों कहा कि उत्तर प्रदेश में तीन महीने में 17 रेप और मर्डर केस हुए लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया। महाराष्ट्र उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में है, ये लोग महाराष्ट्र का अपमान कर ड्रामा कर रहे हैं। इनका काम ही है राज्य में इस तरह की राजनीति करना।

क्या है लाउडस्पीकर विवाद
राज ठाकरे ने इसी महीने में राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा था कि मस्जिदों के लाउडस्पीकर हटाए जाएं, अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। इस ऐलान के 10 दिन बाद ही राज ठाकरे एक बार फिर इस मुद्दे पर जमकर बोला। उन्होंने देश के हिंदुओं से एकजुट होने का आह्वान किया। सरकार को अल्टीमेटम देते हुए राज ठाकरे ने कहा था कि अगर तीन मई तक सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए तो वह खुद इसे हटाने का काम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि वह किसी धर्म के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन अगर कोई कानून तोड़ेगा तो उसे बर्दाश्त भी नहीं करेंगे।

इसे भी पढ़ें-कौन है फहमीदा हसन खान जो PM आवास के सामने पढ़ना चाहती है नमाज और हनुमान चालीसा, अमित शाह से मांगी परमिशन

इसे भी पढ़ें-आलीशान घर में रहने वाली सांसद नवनीत राणा और पति की अलग-अलग जेल में कटी रात, सिर्फ 3 दिन में बदली लाइफ


 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts