महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पर घमासान: नवनीत राणा ने ठाकरे से कहा-सरकार होगी तुम्‍हारी..मैं पाठ करके रहूंगी

Published : Apr 23, 2022, 10:29 AM ISTUpdated : Apr 23, 2022, 11:08 AM IST
 महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पर घमासान: नवनीत राणा ने ठाकरे से कहा-सरकार होगी तुम्‍हारी..मैं पाठ करके रहूंगी

सार

लाउडस्‍पीकर वि‍वाद के बाद अब महाराष्‍ट्र में हनुमान चालीसा को लेकर व‍िवाद बढ़ता जा रहा है।  निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान कर दिया है। इधर शिवसैनिकों उनके घर बाहर हंगामा कर रहे हैं।  

मुंबई (महाराष्ट्र). मस्जिदों से लाउडस्पीकर से निकलने वाली अजान के बाद हनुमान चालीसा का पाठ करने का मामला देश में जोर पकड़ता जा रहा है। निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का जाप करने ऐलान करने के बाद हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं। भारी संख्या में शिवसैनिकों ने उनके घर बाहर धक्का-मुक्की करते हुए हंगामा मचाना शुरू कर दिया है।

शिवसैनिकों ने राणा के  घर के बाहर की गुंडागर्दी
बता दें कि जैसे ही नवनीत राणा ने आज मातोश्री के बाहर हुनमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था। उसके बाद से भारी संख्या में शिवसैनिक राणा के घर के बाहर पहुंच गए। उनको बाहर नहीं निकलेने की चेतावनी तक दे डाली। श‍िवसैनिकों ने चुनौती दी है क‍ि राणा दंपति मातोश्री पहुंचकर द‍िखाएं। इसके बाद राणा के घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हो गया है। इस दौरान श‍िवसैनिक  बैरिकेड तोड़कर लोग आगे बढ़े और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। इतना ही नहीं शिवसैनिकों ने कहा कि वह किसी भी हालत में राणा को यहां निलने नहीं देंगे।

सरकार होगी तुम्‍हारी..मैं पाठ करके रहूंगी
दरअसल, सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने ऐलान किया है कि वह आज यानि  23 अप्रैल  शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को  बालासाहेब ठाकरे वाला हिंदुत्व याद दिलाना चाहती हैं। उनको चालीसा का पाठ करने से कोई नहीं रोक सकता है। खुद मुख्यमंत्री भी नहीं। राणा ने चैलेंच देते हुए कहा कि सरकार होगी तुम्‍हारी, लेकिन लोगों ने ताकत हमें दी है। मैं पाठ करके रहूंगी। 

पुलिस ने भी राणा को दी चेतावनी
वहीं हनुमान चालीसा विवाद के बाद  केंद्र सरकार ने नवनीत राणा को Y कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है। राणा के हनुमान चालीसा के ऐलान के बाद मुंबई पुलिस ने उनको एक नोटिस भेजा है। जिसमें कहा गया है कि वह मुख्यमंत्री के बाहर पाठ नहीं करें। साथ ही पुलिस ने साफ कर दिया है कि अगर राणा दंपत्ति  मातोश्री जाने के लिए निकलेगी तो उन्हें जाने नहीं दिया जाएगा। अगर फिर भी जबरदस्ती की तो पुलिस अपना कानून का काम करेगी। 

नवनीत राणा ने वीडियो शेयर कर कहा-बालासाहेब होते तो यह नहीं होता
शिवसैनिकों के हंगामे के बाद नवनीत राणा ने  सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर किया है। जिसके जरिए उन्होंने कहा-आज बाला साहेब की  कमी खल रही है, अगर वह  होते तो उन्हें मातोश्री जाने की अनुमति मिल जाती। लेकिन उनके यही शिवसैनिक मेरे घर पर हमला कर रहे हैं। तोड़पोड़ पर उतर आए हैं। सड़क छाप गुंडागर्दी करने लगे हैं। लेकिन वह कुछ भी कर लें, राम भक्तों को नहीं रोक सकते हैं। वह मातोश्री जाएंगी चाहे फिर कुछ भी हो जाए।

दल-बल के साथ निकली थीं नवनीत राणा
बता दें कि कुछ दिन पहले भी अमरावती में सांसद नवनीत राणा ने हनुमान चालीसा का पाठ किया था। वह इस दौरान नवनीत राणा पूरे दल-बल के साथ निकली थीं और सैंकड़ों महिलाएं उनके साथ थीं। उन्होंने कहा था कि वह आगे भी हनुमान चालीसा का पाठ करती रहेंगी।
 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी