राज ठाकरे की महाराष्ट्र पुलिस को धमकी, मस्जिदों से नहीं उतरे लाउडस्‍पीकर तो थाने के सामने करेंगे हनुमान चालीसा


महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। अब मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने पुणे पुलिस को पत्र लिखकर खुली धमकी दी है। जिसमें लिखा है कि पुलिस लाउडस्पीकर हटा ले, नहीं तो सभी थानों के सामने लाउडस्‍पीकरों हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : May 7, 2022 9:28 AM IST / Updated: May 07 2022, 03:09 PM IST

मुंबई. महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सत्ताधारी पार्टी और विपक्षी दलों के बीच सियासी बयानों के जरिए एक दूसरे पर हमला जारी है। राज ठाकरे के खिलाफ केज दर्ज होने के बाद भी उनकी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ता रोज कोई ना कोई विवाद सामने लेकर आ रहे हैं। अब मनसे ने सरकार के बाद मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए अब पुलिस को धमकी दी है। इतना ही नहीं पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए पुणे पुलिस कमिश्नर को एक पत्र भी भेजा है।

पुलिस स्‍टेशनों के सामने हनुमान बजेगा चालीसा 
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने पुणे के पुलिस आयुक्‍त को एक पत्र लिखा है, जिसके जरिए उन्होंने समय रहते मस्जिदों से लाउडस्‍पीकर हाटाएं, इसके लिए मौलानाओं से सहमति पत्र लीजिए। नहीं तो मनसे पुलिस स्‍टेशनों के सामने हनुमान चालीसा बजाकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। फिर इसके लिए पुलिस जिम्मेदार होगी।

Latest Videos

पुलिस को सीधे तौर पर दिया अल्टीमेटम
मनसे ने इस पत्र के जरिए पुलिस से आगे कहा-हम नहीं चहाते हैं कि राज्य का किसी तरह से माहौल खराब हो। ना ही हम किसी तरह से अजान के विरोध में हैं। लेकिन हम सिर्फ यह कहना चाहते हैं कि लाउडस्पीकर के जरिए अजान नहीं हो। पुलिस को यह सुनिश्चित करना होगा। इसके लिए वह  सभी मस्जिदों के मौलवी से बात करके हमें लिखित में एक रिपोर्ट दें की अब से  लाउडस्पीकर के जरिए अजान नहीं होगी। यह जिम्मेदारी पुलिस की भी की राज्य की किसी तरह से कानून-व्यवस्था में गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए।

महाराष्‍ट्र से शुरू हुआ विवाद कई राज्यों तक पहुंचा
बता दें कि राज ठाकरे की धमकी के बाद पुलिस ने राज्य के सभी धार्मिक स्‍थलों पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था बढ़ा दी है। इसके साथ ही  मनसे प्रमुख और राज्‍य के सीएम के घर के बाहर भी पुलिस तैनात कर दी गई है।  वहीं महाराष्‍ट्र से शुरू हुआ ये लाउडस्‍पीकर विवाद अब देश के दूसरे राज्‍यों में भी पहुंच चुका है। हिंदू संगठन मस्जिदों से लाउडस्‍पीकर उतारने को लेकर विरोध करने लगे हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना