महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: डॉन छोटा राजन के भाई का टिकट कटा, RPI ने बदला उम्मीदवार

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) ने पश्चिमी महाराष्ट्र के फलटण विधानसभा क्षेत्र से पहले दीपक निकालजे को मैदान में उतारा था, लेकिन अब उन्होंने अपना उम्मीदवार बदल दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 4, 2019 7:22 AM IST

पुणे(Pune). रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) ने पश्चिमी महाराष्ट्र के फलटण विधानसभा क्षेत्र से पहले दीपक निकालजे को मैदान में उतारा था, लेकिन अब उन्होंने अपना उम्मीदवार बदल दिया है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता अविनाश महातेकर ने बताया कि अब यहां पार्टी ने स्थानीय नेता दिगम्बर अगावने को मैदान में उतारा है। निकालजे जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई हैं। आरपीआई (ए) भाजपा की सहयोगी पार्टी है।

राज्य में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा, शिवसेना और अन्य छोटे सहयोगियों के बीच सीटों के बंटवारे के तहत केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के नेतृत्व वाली आरपीआई को छह सीटें दी गई हैं।

 

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]
 

Share this article
click me!