बीजेपी के 125 उम्मीदवारों की लिस्ट, 12 विधायकों का टिकट कटा, खड़से-नाईक का नाम नहीं!

महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए सत्ता में काबिज महायुति के सबसे बड़े धड़ बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में कई बड़े चेहरों का नाम नदारद है। लोकल रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा के मौजूदा 12 विधायकों का टिकट काट दिया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 1, 2019 9:48 AM IST / Updated: Oct 02 2019, 04:18 PM IST

मुंबई. महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए सत्ता में काबिज महायुति के सबसे बड़े धड़ बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में कई बड़े चेहरों का नाम नदारद है। लोकल रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा के मौजूदा 12 विधायकों का टिकट काट दिया गया है। 

भजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल कोथरूड विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पृथ्वीराज चौहान के खिलाफ दक्षिण कराड से बीजेपी ने अतुल भोंसले को अपना उम्मीदवार बनाया है। 

पहली सूची में क्या है अलग- 

सोमवार को शिवसेना के साथ सीटों के बंटवारे पर बात तय हो जाने के बाद आज बीजेपी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की । पहली सूची में 52 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है। मुंख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को दक्षिण पश्चिम नागपुर से उम्मीदवार बनाया गया है। 

125 उम्मीदवारों की लिस्ट में भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खड़से का नाम नहीं है। खड़से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे या नहीं इस बात को लेकर भी संशय बना हुआ है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से हाल में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए गणेश नाईक का नाम भी सूची में शामिल नहीं है। 

महायुति में कौन-कौन- 

महायुति में बीजेपी, शिवसेना, आरपीआई, आरएसपी और अन्य पार्टियां शामिल हैं। एक दिन पहले ही महागठबंधन की घोषणा की गई है।

Share this article
click me!