मुंबई की ट्रैफिक में फंसकर तलाक की कगार पर पहुंच जाते हैं 3% लोग, जानें किसने दिया यह गजब का बयान

अमृता फडणवीस ने कहा कि मैं फडणवीस की पत्नी हूं, यह आप भूल जाएं. मैं एक आम नागरिक की हैसियत से बोल रही हूं। मैं रोज एक आम महिला की तरह घर से बाहर निकलती हूं। मुझे भी ट्रैफिक और सड़कों के गड्ढों का सामना करना पड़ता है। ट्रैफिक की वजह से 3 फीसदी केसेस में तलाक की नौबत आती है। 

मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस(Devendra Fadnavis) की पत्नी अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) एक बार फिर चर्चाओं में हैं। शुक्रवार को एक कार्यक्रम में उन्होंने दावा किया कि ट्रैफिक में फंसने के कारण मुंबई (Mumbai) में तीन फीसदी तलाक हो रहे हैं। उन्होंने तर्क दिया कि ट्रैफिक में फंसने के चलते कई लोग अपनी फैमिली को वक्त नहीं दे पाते। जिसकी वजह से उनके परिवार में समस्याएं बढ़ जाती हैं और उनका तलाक हो जाता है।

अमृता फडणवीस का पूरा बयान
अमृता फडणवीस ने कहा था कि मैं फडणवीस की पत्नी हूं, यह आप भूल जाएं। मैं एक आम नागरिक की हैसियत से बोल रही हूं। मैं रोज एक आम महिला की तरह घर से बाहर निकलती हूं। मुझे भी ट्रैफिक और सड़कों के गड्ढों का सामना करना पड़ता है। ट्रैफिक की वजह से 3 प्रतिशत केस में तलाक की नौबत आती है, क्योंकि लोग अपने परिवार को वक्त नहीं दे पाते। मुंबई में कई मुद्दे हैंष मेट्रो, सड़कें, राज्य परिवहन निगम के कर्मचारियों से जुड़े सवाल हैं। इन सब सवालों के समाधान ढूंढने की बजाए सरकार जेब भरने में लगी हुई है। सरकार को इन मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए।

Latest Videos

गजब का शोध - शिवसेना
वहीं, अमृता फडणवीस के बयान पर शिवसेना (Shiv Sena) ने प्रतिक्रिया देते हुए उनका मजाक बनाया है। मुंबई की मेयर और शिवसेना नेता किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) ने कहा कि अमृता फडणवीस का तर्क हास्यास्पद है। जब भी देखो, वे इस तरह की कुछ नई उटपटांग बातें सामने लाती रहती हैं। अब उनका यह गजब का शोध सामने आया है। मुंबईकरों को यह नहीं समझ आ रहा है कि उनके इस तर्क पर हंसें या रोएं। वहीं शिवसेना की प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने कहा कि यह 'मामी' का नया शोध है। उनके लिए रामभाऊ महालगी प्रबोधिनी में विशेष बौद्धिक शिविर का आयोजन किया जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें-'टीपू सुल्तान के नाम पर नहीं रखा किसी गार्डन का नाम', जानिए मुंबई मेयर ने क्या कहा और क्या है पूरा विवाद

अमृता का पलटवार

किशोरी पेडनेकर के बयान के बाद अमृता ने पलटवार किया। उन्होंने उस सर्वे की डिटेल दी, जिसके आधार पर उन्होंने विवाहित दंपत्तियों में तलाक की एक बड़ी वजह मुंबई का ट्रैफिक और सड़कों के गड्ढे बताए हैं। अमृता ने कहा कि आपको पता होना चाहिए कि मैं सर्वे एजेंसी नहीं हूं। सर्वे मंकी डॉट कॉम ने लोगों के बीच सैंपलिंग की थी। लोगों ने ही संबंधित एजेंसी को तलाक की वजहों को लेकर यह जानकारी दी है। इस सर्वे में यह खुलासा है। ट्रैफिक और गड्ढ़ों की वजह से लोगों को घर पहुंचने में चार से पांच घंटे लगते हैं। इस वजह से वे घर पर समय नहीं दे पाते हैं।

इसे भी पढ़ें-संजय राउत बोले- वाइन नहीं शराब, सुपर मार्केट और वॉक-इन स्टोर में वाइन बिकेगी तो किसान की आय होगी दोगुनी

इसे भी पढ़ें-शिवसेना सांसद संजय राउत के सितारे गर्दिश में, किरीट सोमैया ने लगाया 100 करोड़ के कोविड सेंटर घोटाले का आरोप

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News