
मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के बीच बीजेपी के एक विधायक का डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक संजय पुरम बार बाला के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया ट्विटर पर वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में सनसनी मच गई है। हालांकि विधायक पुरूम ने अपनी छवि खराब करने के आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है।
लड़की का हाथ पकड़े और हाथ में बियर बोतल पकड़े दिखे विधायक
विधायक ने अपने विरोधियों के खिलाफ उनकी छवि खराब करने का एक मामला दर्ज कराया। बार डांसर के साथ नाचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुरम ने शिकायत दर्ज कराई। गोंदिया जिले की आमगांव-देवरी सीट से विधायक वीडियो में लड़की का हाथ पकड़े और हाथ में बियर बोतल पकड़े बॉलीवुड गाने पर नाचते नजर आ रहे हैं। विधायक ने दावा किया है कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। वीडियो में उनके जैसा दिखने वाला कोई व्यक्ति है। वह वीडियो में नहीं हैं।
चुनाव से पहले छवि धूमिल करने की कोशिश-
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुरम ने गुरुवार को देवरी पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 500 के तहत मामला दर्ज कराया। वहीं पत्रकारों से कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले उनकी छवि खराब करने के लिए उनके विरोधियों की एक 'साजिश' है।
21 अक्टूबर को राज्य में होना है मतदान
महाराष्ट्र में अगले महीने ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान भी कर दिया है। राज्य की 288 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी और इसके तीन दिन बाद यानी 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे। बीजेपी और शिवसेना गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।