दो लाश और 4 कप चाय..बाथरूम में मिली भाई-बहन की डेड बॉडी, कुछ और ही बयां करती है यह मर्डर मिस्ट्री

 दोनों की गला काटकर हत्या की गई है। इसके बाद आरोपी डेढ़ किलो सोना और छह हजार रुपए लेकर भाग गए। दोनों की पहचान बहन किरण और भाई सौरभ के रूप में की। दोनों की लाश बाथरूम के अंदर लहूलुहान हालत में पड़ी मिलीं।  

 

औरंगाबाद. महाराष्ट्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक घर में सगे भाई और बहन की खून से लथपथ लाश मिली है। वहीं मौके पर चाय के चार कप मिले हैं। पुलिस ने सबूत इकट्ठा कर जांच कर दी है। पूरे इलाके में दहशत और तनाव का माहौल बना हुआ है।

बाथरूम में इस हालत में पड़ी थीं लाशें
दरअसल, यह दर्दनाक वारदात औरंगाबाद शहर में मंगलवार रात करीब 9 बजे हुई। जहां कुछ आरोपियों ने घर में घुसकर इस डबल मर्डर को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, दोनों की गला काटकर हत्या की गई है। इसके बाद आरोपी डेढ़ किलो सोना और छह हजार रुपए लेकर भाग गए। दोनों की पहचान बहन किरण और भाई सौरभ के रूप में हुई। उनकी लाश बाथरूम के अंदर लहूलुहान हालत में पड़ी मिलीं।  

Latest Videos

इस बात का फायदा उठाकर की हत्या
जानकारी के मुताबिक, जिस दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया उस वक्त घर में भाई-बहन थे। वहीं उनके माता-पिता और एक बहन गांव गए हुए थे। बता दें कि मृतक के पिता लालचंद खंडाडे अल्फाइन अस्पताल के पास एक घर में किराए पर रहते थे। उनका अक्सर खेती के काम से गांव आना जाना लगा रहता था।

चाय के चार कप से सुलझेगी हत्या की गुत्थी
मामले की जानकारी लगते डीसीपी मौके पर पुहंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। शवों को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल से चाय के 4 कप मिलने से पुलिस को शक है कि हत्या करने वाले जान पहचान के लोग हो सकते हैं। जिसके चलते वह आसानी से घर में घुस गए। मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग