महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा: 40 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 5 लोगों की मौके पर मौत

यह भयानक एक्सीडेंट बुधवार सुबह नंदुरबार के खामचौंदर गांव के पास हुआ। जहां करीब 45 यात्रियों से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बस ड्राइवर, क्लीनर और तीन यात्रियों की मौत होने की खबर। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 21, 2020 6:30 AM IST / Updated: Oct 21 2020, 12:12 PM IST

नंदुरबार. महाराष्ट्र के नंदुरबार में यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई। 35 लोगों से ज्यादा लोग घायल हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। यह एक्सीडेंट बुधवार सुबह नंदुरबार के खामचौंदर गांव के पास हुआ। जहां करीब 45 यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने नंदुरबार पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधीक्षक महेन्द्र पंड़ित ने बताया, हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि हमने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर उन्हें हॉस्पिटल में पहुंचा दिया है। जहां पर सभी का इलाज चल रहा है।

मल्कापुर से सूरत जा रही थी बस
बता दें कि हादसे में बस के ड्राइवर, क्लीनर और तीन यात्रियों की मौत होने की खबर सामने आई है। घटनास्‍थल पर नंदुरबार फायर विभाग और पुलिस की टीम स्थानीय लोगों की सहायता से लोगों को निकाला। वहीं क्रेन की मदद से बस को खाई से निकाला गया। बता दें कि यह बस मल्कापुर से सूरत जा रही थी।

Share this article
click me!