मंगलवार को 11 बजे हो सकता है शिंदे कैबिनेट का विस्तार, इतने विधायक बन सकते हैं मंत्री

सूत्रों के अनुसार, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को गृह विभाग की जिम्मेदारी मिल सकती है। बता दें कि 30 जून को एकनाथ शिंदे और देवेन्द्र फडणवीस ने सीएम और डिप्टी सीएम की शपथ ली थी। देवेन्द्र फणडवीस ने कई बार दिल्ली का दौरा किया था। 

मुंबई. महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे कैबिनेट का विस्तार मंगलवार को हो सकता है। राजभवन के सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को सुबह 11 बजे कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। बता दें कि सीएम एकनाथ शिंदे के शपथ ग्रहण के बाद लंबे समय से कैबिनेट विस्तार की अटकलें लगाई जा रही थीं। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की बैठक के बाद कैबिनेट विस्तार को हरी झंड़ी मिल गई है। माना जा रहा है कि शिंदे कैबिनेट में 15 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है।

पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे कैबिनेट का विस्तार 15 अगस्त से पहले हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को गृह विभाग की जिम्मेदारी मिल सकती है। बता दें कि 30 जून को एकनाथ शिंदे और देवेन्द्र फडणवीस ने सीएम और डिप्टी सीएम की शपथ ली थी। उसके बाद से शिंदे कैबिनेट के विस्तार को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे और देवेन्द्र फणडवीस ने कई बार दिल्ली का दौरा किया था।

Latest Videos

 

 

शिंदे ने कहा था जल्द होगा विस्तार
हाल ही में देवेन्द्र फणडवीस और एकनाथ शिंदे ने मीटिंग की थी। इस मीटिंग के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा था कि कैबिनेट विस्तार जल्द किया जाएगा। दोनों नेताओं के बीच मंत्रिमंडल में तय किए गए नामों की सूची लेकर देवेन्द्र फडणवीस दिल्ली गए थे। 

कोर्ट में 12 अगस्त को होगी सुनवाई
वहीं, दूसरी तरफ शिंदे और उद्धव ठाकरे की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 12 अगस्त को होगी। बता दें कि एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे खेमे की कई याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई है। इसमें विधायकों की अयोग्यता के साथ-साथ असली शिवसेना किसकी है इस मामले में भी याचिका लगाई गई है।

इसे भी पढ़ें- पात्रा चॉल घोटाला: संजय राउत को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market