पहली कैबिनेट बैठक में एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के फैसले को पलटा, फडणवीस का सपना होगा पूरा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने उद्धव ठाकरे से फैसले को पलट दिया है। शिंदे सरकार ने फैसला किया है कि मुंबई मेट्रो के लाइन- 3 के कार शेड को आरे कॉलोनी कॉलोनी में बनाया जाएगा। 

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फैसले को पलट दिया है। उन्होंने उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सपने को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। 

उद्धव ठाकरे की सरकार ने मुंबई मेट्रो के लाइन- 3 के कार शेड को आरे कॉलोनी के बदले कांजुरमार्ग ले जाने का फैसला किया था। शिंदे की सरकार ने इस फैसले को पलटने की दिशा में पहला कदम उठाया है। शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद गुरुवार शाम कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में फडणवीस ने राज्य के महाधिवक्ता और प्रशासन को कांजुरमार्ग की जगह आरे कॉलोनी में मेट्रो-3 कार शेड बनाने का प्रस्ताव पेश करने का निर्देश दिया।

Latest Videos

उद्धव ठाकरे ने लगाया था निर्माण पर रोक
उद्धव ठाकरे ने नवंबर 2019 में मुख्यमंत्री बनने के तुरंत बाद आरे कॉलोनी में प्रस्तावित मेट्रो -3 कार शेड के निर्माण पर रोक लगाने की घोषणा की थी। आरे कॉलनी वन क्षेत्र है। यहां कार शेड बनाने के फैसले का पर्यावरण समूहों ने विरोध किया था। लोग कार शेड के चलते सैकड़ों पेड़ों को काटने का विरोध कर रहे थे। उद्धव ठाकरे ने कार शेड को आरे कॉलोनी के बदले कांजुरमार्ग में बनाने का फैसला किया था। यह मामला कानूनी विवाद में उलझा हुआ है।

यह भी पढ़ें- एकनाथ शिंदे के मुंबई पहुंचने के 5 घंटे बाद कैसे बदल गई महाराष्ट्र की सियासत

जलयुक्त शिवर योजना होगी पुनर्जीवित
बता दें कि ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के पतन के ठीक 24 घंटे बाद। शिंदे ने गुरुवार को महाराष्ट्र के 20वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि फडणवीस ने उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। कैबिनेट बैठक के दौरान फडणवीस ने राज्य प्रशासन को जलयुक्त शिवर योजना को पुनर्जीवित करने का भी निर्देश दिया। इसे ठाकरे सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोप में बंद कर दिया था। यह जल संरक्षण योजना फडणवीस सरकार का प्रमुख कार्यक्रम था। फडणवीस ने महाधिवक्ता से आरे कॉलोनी में कार शेड के निर्माण के लिए सरकार का पक्ष कोर्ट में रखने को कहा है।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में आज से नए पॉलिटिकल हंगामे, ED में पेश हुए संजय राउत, इधर, शरद पवार को इनकम टैक्स का नोटिस

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts