पांचवीं बार बाल-बाल बचे सीएम फडणवीस, लैंडिग करते फिसला हेलीकॉप्टर

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हवाई हादसे से बाल-बाल बचने की खबर है। खबर है कि शुक्रवार को सीएम का हेलीकॉप्टर रायगढ़ जिले में लैंडिंग के दौरान जमीनी गीली होने की वजह से फिसल गया। यहा एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पुलिस के मुताबिक, पीडब्ल्यूडी विभाग ने फडणवीस की यात्रा के लिए यहां अस्थाई हेलिपैड बनाया था। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 12, 2019 4:24 AM IST / Updated: Oct 12 2019, 10:48 AM IST

मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हवाई हादसे से बाल-बाल बचने की खबर है। खबर है कि शुक्रवार को सीएम का हेलीकॉप्टर रायगढ़ जिले में लैंडिंग के दौरान जमीनी गीली होने की वजह से फिसल गया। यहा एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पीडब्ल्यूडी विभाग ने फडणवीस की यात्रा के लिए यहां अस्थाई हेलिपैड बनाया था। 

फडणवीस अहमदनगर में महाजनादेश संकल्प रैली को संबोधित करने के बाद पेण इलाके में चुनाव प्रचार के लिए गए थे लेकिन लैंडिंग के समय हेलीकॉप्टर फिसल गया। हेलीकॉप्टर फिसने का कारण जमीन गीली और फिसलन भरी होना बताया गया है। थोड़ी देर के लिए पायलट ने हेलीकॉप्टर से अपना नियंत्रण खो दिया था।

Latest Videos

हालांकि, पायलट ने कुछ ही सेकेंड्स में फिर से हेलीकॉप्टर पर अपना नियंत्रण पा लिया और उसकी सुरक्षित लैंडिंग करवाई।फडणवीस समेत हेलीकॉप्टर में मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं। इस हेलीकॉप्टर में फडणवीस के साथ उनके निजी सहायक, एक इंजीनियर, को-पायलट भी थे।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव के मद्देनजर फडणवीस लगातार रैलियों और प्रचार में बिजी हैं। बीजेपी नेता को इससे पहले भी कई हवाई हादसों का सामना करना पड़ा है। यह पांचवीं बार है जब फडणवीस ऐसे हादसे में बाल-बाल बचे हैं।  

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?