
मुंबई, महाराष्ट में एक देशभक्ति की शानदार मिसाल देखने को मिली है। यहां के एक युवक ने अपनी जान की बाजी लगाकर इमारत की नौवीं मंजिल पर चढ़कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को जलने से बचा लिया। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने युवक के इस साहसिक कदम के लिए उन्हें सम्मानित किया।
जान की परवाह किए बिना तिरंगे को बचाया
दरअसल, सोमवार को दक्षिण मुंबई के जीएसटी भवन की नौवीं मंजिल पर आग लग गई थी। इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने आग लगने का बचाव अभियान चलाया। जहां दमकल कर्मियों को आग बुझाने में लगभग तीन घंटे तक संघर्ष करना पड़ा। इसी दौरान जीएसटी भवन के कर्मचारी कुणाल जाधव ने देखा कि तिरंगे तक आग पहंचने वाली है। जिससे वह जल जाएगा। फिर क्या था वह बिना सोचे-समझे इमारत की नौंवे तल पर पहुंच गए और अपनी जान की परवाह किए बिना ध्वज को आग लगने से बचा लिया।
मंत्री से लेकर कई लोगों ने की बहादुरी की तारीफ
कुणाल जाधव की बहादुरी और देश भक्ति देखकर वहां पर मौजूद हर शख्स हैरान था। कई लोगों ने उनकी इस बहादुरी को सोशल मीडिया पर शेयर किया। वहीं महाराष्ट के पीडब्ल्यूडी मंत्री अशोक चव्हाण ने जाधव के इस साहसिक कदम तारीफ एक ट्वीट कर की थी।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।