CM हुए इस शख्स के फैनः तिरंगे को आग से बचाने लगा दी जान की बाजी, 9वीं मंजिल पर चढ़ा था ये जांबाज

मुंबई में एक देशभक्ति की शानदार मिसाल देखने को मिली है। जहां एक युवक ने अपनी जान की बाजी लगाकर इमारत की नौवीं मंजिल पर चढ़कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को जलने से बचा लिया।

Asianet News Hindi | Published : Feb 20, 2020 8:53 AM IST / Updated: Feb 20 2020, 02:29 PM IST

मुंबई, महाराष्ट में एक देशभक्ति की शानदार मिसाल देखने को मिली है। यहां के एक युवक ने अपनी जान की बाजी लगाकर इमारत की नौवीं मंजिल पर चढ़कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को जलने से बचा लिया। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने युवक के इस साहसिक कदम के लिए उन्हें सम्मानित किया।

जान की परवाह किए बिना तिरंगे को बचाया
दरअसल, सोमवार को दक्षिण मुंबई के जीएसटी भवन की नौवीं मंजिल पर आग लग गई थी। इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने आग लगने का बचाव अभियान चलाया। जहां दमकल कर्मियों को आग बुझाने में लगभग तीन घंटे तक संघर्ष करना पड़ा। इसी दौरान जीएसटी भवन के कर्मचारी कुणाल जाधव ने देखा कि तिरंगे तक आग पहंचने वाली है। जिससे वह जल जाएगा। फिर क्या था वह बिना सोचे-समझे इमारत की नौंवे तल पर पहुंच गए और अपनी जान की परवाह किए बिना ध्वज को आग लगने से बचा लिया।

Latest Videos

मंत्री से लेकर कई लोगों ने की बहादुरी की तारीफ
कुणाल जाधव की बहादुरी और देश भक्ति देखकर वहां पर मौजूद हर शख्स हैरान था। कई लोगों ने उनकी इस बहादुरी को सोशल मीडिया पर शेयर किया। वहीं महाराष्ट के पीडब्ल्यूडी मंत्री अशोक चव्हाण ने जाधव के इस साहसिक कदम तारीफ एक ट्वीट कर की थी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut