महाराष्ट्र में 2 अप्रैल के बाद लॉकडाउन पर विचार, 4 दिनों में ऐसे बढ़ा कोरोना का ग्राफ

पुणे में कोरोना से जुड़े हालात की बात करें तो गुरुवार को शहर में 3 हजार 286 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए और 31 लोगों की मृत्यु हो गई। पुणे में अब तक कोरोना से 5 हजार 137 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। फिलहाल 28 हजार 578 लोगों का इलाज जारी है।

पुणे (Maharashtra) । महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। एक हफ्ते से 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, मुंबई, पुणे और नागपुर जैसे प्रमुख शहरों में भी संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। जिसे देखते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने शुक्रवार को पुणे में कहा कि हालात बिगड़ रहे हैं, लोगों को कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना चाहिए। 2 अप्रैल तक कोरोना के केस पर नजर रखेंगे और अगर संख्या इसी तरह बढ़ती रही तो फिर से इस मुद्दे पर विचार किया जाएगा।

4 दिनों में ऐसे बढ़ा कोरोना
21 मार्च – 2,900 नए मरीज, 28 की मौत, 8 मरीज पुणे के
22 मार्च – 2 हजार 342 नए मरीज, 17 मरीजों की मौत, 2 मरीज पुणे से बाहर।
23 मार्च – 3 हजार 98 नए मरीज, 31 मरीजों की मौत, 9 मरीज पुणे से बाहर।
24 मार्च – 3 हजार 509 नए मरीज, 33 मरीजों की मौत, 9 मरीज पुणे से बाहर।

Latest Videos

पुणे में 28 हजार से ज्यादा एक्टिव केस
पुणे में कोरोना से जुड़े हालात की बात करें तो गुरुवार को शहर में 3 हजार 286 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए और 31 लोगों की मृत्यु हो गई। पुणे में अब तक कोरोना से 5 हजार 137 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। फिलहाल 28 हजार 578 लोगों का इलाज जारी है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand