
पुणे (Maharashtra) । महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। एक हफ्ते से 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, मुंबई, पुणे और नागपुर जैसे प्रमुख शहरों में भी संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। जिसे देखते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने शुक्रवार को पुणे में कहा कि हालात बिगड़ रहे हैं, लोगों को कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना चाहिए। 2 अप्रैल तक कोरोना के केस पर नजर रखेंगे और अगर संख्या इसी तरह बढ़ती रही तो फिर से इस मुद्दे पर विचार किया जाएगा।
4 दिनों में ऐसे बढ़ा कोरोना
21 मार्च – 2,900 नए मरीज, 28 की मौत, 8 मरीज पुणे के
22 मार्च – 2 हजार 342 नए मरीज, 17 मरीजों की मौत, 2 मरीज पुणे से बाहर।
23 मार्च – 3 हजार 98 नए मरीज, 31 मरीजों की मौत, 9 मरीज पुणे से बाहर।
24 मार्च – 3 हजार 509 नए मरीज, 33 मरीजों की मौत, 9 मरीज पुणे से बाहर।
पुणे में 28 हजार से ज्यादा एक्टिव केस
पुणे में कोरोना से जुड़े हालात की बात करें तो गुरुवार को शहर में 3 हजार 286 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए और 31 लोगों की मृत्यु हो गई। पुणे में अब तक कोरोना से 5 हजार 137 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। फिलहाल 28 हजार 578 लोगों का इलाज जारी है।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।