Omicron के खतरे के बीच पुणे में कोरोना विस्फोट: MIT यूनिवर्सिटी में 13 स्टूडेंट पॉजिटिव, लग चुकी थी दोनों डोज

एमआईटी यूनिवर्सिटी में मेकैनिकल इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष के छात्र-छात्राएं संक्रमित पाए गए हैं। एक साथ 13 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव मिलने से कॉलेज प्रशासन में खलबली मच गई है।

पुणे (महाराष्ट्र). ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के खतरे के बीच पूरे देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। महामारी के इस नए वेरिएंट हर तरफ हाहाकार मचाकर रखा हुआ है। सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र हैं, जहां संक्रमितों की संख्या सैंकड़ों पार जा चुकी है। इसी बीच पुणे से एक डरावने वाली खबर सामने आई है। एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी में 13 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हैरानी की बात यह है कि इन सभी छात्रों को  वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं।

पॉजिटिव मिलने से यूनिवर्सिटी में मची खलबली
दरअसल, एमआईटी यूनिवर्सिटी में मेकैनिकल इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष के छात्र-छात्राएं संक्रमित पाए गए हैं। एक साथ 13 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव मिलने से कॉलेज प्रशासन में खलबली मच गई है। स्वाथ्य विभाग ने सभी पॉजिटिव पॉजिटिव छात्रों को अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज शुरू करवा दिया है। साथ ही अन्य स्टूडेंट के सैंपल लिए जा रहे हैं। बाहरी आदमी के कैंपस में आने पर पाबंदी लगा दी गई है।

Latest Videos

सभी स्टूडेंट नेशनल लेवल सेमीनार की तैयारी कर रहे थे
बता दें कि राज्य शासन के दिए निर्देशानुसार वैक्सीन के दोनों डोज लेने वाले विद्यार्थियों को ही कॉलेज में ऑफलाइन क्लास के लिए आने की इजाज़त है। लेकिन इसके बाद भी टीका लगे छात्र संक्रमित हो गए। यूनिवर्सिटी के कुल सचिव डॉक्टर प्रशांत दवे ने बताया कि जिन विद्यार्थियों को कोरोना संक्रमण हुआ है, वह सभी राष्ट्रीय स्तर की एक सेमिनार की तैयारी कर रहे थे। जिसके लिए उन्हें यूनिवर्सिटी के वर्कशॉप में तैयारी के लिए प्रवेश दिया गया था।

नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से दूर हैं सभी स्टूडेंट
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बताया कि सबसे पहले एक स्टूडेंट में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए थे। जब उसकी जांच की गई तो वह संक्रमित निकला। इसके बाद उसके 20 साथियों के सैंपल लिए तो 12 की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। जबकि 8 छात्र निगेटिव पाए गए। इनके अलावा कुछ विद्यार्थियों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। अच्छी बात यह है कि सभी संक्रमित छात्रों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं। कोई भी नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का शिकार नहीं है।


गाइडलाइन की मुख्य बातें

Omicron Update : यूपी, एमपी के बाद हरियाणा ने भी लगाया नाइट कर्फ्यू... गुजरात के भी 8 शहरों में सख्ती

यूपी में क्रिसमस और नववर्ष के कार्यक्रमों पर ओमिक्रोन ने लगाया ग्रहण, CM योगी ने अफसरों को जारी किए निर्देश

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान