इस राज्य में Omicron डरावना हुआ: बिना मास्क के नहीं मिलेगी सब्जी, दूसरा नियम टूटा तो 50 हजार का फाइन लगेगा

महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए तमाम पाबंदियां लागू कर दी हैं। जहां क्रिसमस और नए साल की पार्टियों पर बैन लगा दिया है। साथ ही प्रशासन के नियमों के मुताबिक, किसी भी हिस्से में एक जगह पर 5 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे।

मुंबई. कोरोना का नया वेरियंट ओमिक्रॉन विदेशों के बाद अब भारत में भी विकराल रूप धारण करने लगा है। जिसे देखते हुए कई राज्य सरकारें अलर्ट हो गईं हैं और  कड़ी पाबंदियां लगने के आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं ओमिक्रॉन से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र हैं जहां संक्रमितों की संख्या 100 के पार जा पहुंची है। इस देखते हुए मुंबई की एर 160 साल पुरानी सब्जी मंडी ने  ग्राहकों को मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है। जिसके तहत अगर किसी ने मास्क नहीं लगाया तो उसे सब्जी नहीं दी  जाएगी। साथ  सोशल डिस्टनेसिंग की गाइडलाइन परी जारी कर दी है।

160 साल पुरानी सब्जी मंडी जारी किए आदेश..
दरअसल, ओमिक्रॉन की दहशत को देखते हुए साउथ सेंट्रल मुम्बई के प्रसिद्ध 160 साल पुरानी भायखला सब्जी मंडी ने मास्क अनिवार्य लगाने से यह आदेश जारी किया है। भायखला सब्जी मंडी में रोजाना 7 से 10 हजार ग्राहक और छोटे रिटेल व्यापारी आते हैं। जिसके कारण मंडी की समीति ने आदेश जारी किया है कि जो भी ग्राहक इस सब्जी मंडी में बिना मास्क आएगा उसे सब्जी नहीं दी जाएगी। 

Latest Videos

लग सकता है  50 हजार रुपए तक का जुर्माना भरना पड़ 
बता दें कि महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए तमाम पाबंदियां लागू कर दी हैं। जहां क्रिसमस और नए साल की पार्टियों पर बैन लगा दिया है। साथ ही प्रशासन के नियमों के मुताबिक, किसी भी हिस्से में एक जगह पर 5 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे। इतना ही नहीं अगर किसी ने नियम तोड़ा तो 500 रुपए जुर्माना भरना पड़ेगा। उल्लंघन करने पर आयोजकों को 50 हजार रुपए तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।

महाराष्ट्र में डरवाना हुआ ओमिक्रॉन 
ओमिक्रॉन से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 108 तक पहुंच गई है। शुक्रवार देर रात तक राज्य में ओमिक्रॉन के 20 नए मामले मिले। पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 20 नए मरीज मिले हैं। इनमें से 11 यानी 50% से ज्यादा मुंबई में मिले हैं। इसके अलावा पुणे में 6, सातारा में 2 और अहमदनगर में 1 मरीज मिला है। वहीं, देश में अब तक ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 391 हो गई है, जिनमें से 124 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। 


गाइडलाइन की मुख्य बातें

Omicron Update : यूपी, एमपी के बाद हरियाणा ने भी लगाया नाइट कर्फ्यू... गुजरात के भी 8 शहरों में सख्ती

यूपी में क्रिसमस और नववर्ष के कार्यक्रमों पर ओमिक्रोन ने लगाया ग्रहण, CM योगी ने अफसरों को जारी किए निर्देश

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया