महाराष्ट्र की सियासत में नया मोड, बागी विधायकों ने बाला साहेब ठाकरे के नाम से बनाया नया दल

एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर संकट आ गया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सीएम हाउस भी छोड़ दिया है। 

मुंबई. महाराष्ट्र में सियासी खींचातान के बीच बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने नई पार्टी की घोषणा कर दी है। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री और बागी विधायक दीपक केसरकर  इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि- एकनाथ शिंदे के कैंप ने शिवसेना विधायकों के समर्थन से 'शिवसेना बालासाहेब' के नाम से एक नया दल तैयार कर लिया है। बता दें कि महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच एकनाश शिंदे के समर्थन में 50 से ज्यादा विधायक आ गए हैं।

शाम को हो सकता है ऐलान
बताया जा रहा है कि ये फैसला, बागी विधायकों की मीटिंग के बाद लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फैसले के औपचारिक ऐलान की घोषणा शाम को की जा सकती है। हालांकि अभी तक एकनाथ का इस मामले में कोई बयान नहीं है। 

Latest Videos

मुंबई में विरोध शुरू
शिवसेना कार्यकर्ता अब सड़कों पर उतरने लगे हैं। कई विधायकों के पोस्टर फाड़े गए हैं। वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी नेताओं ने भी बैठक की शुरुआत कर दी है। माना जा रहा है कि सियासी उठापटक के बीच शिवसेना भी बड़ा ऐलान कर सकती है, मुंबई के शिवसेना भवन में एक अहम बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में शामिल होने के लिए आदित्य ठाकरे भी शिवसेना भवन पहुंचे हैं।

केन्द्रीय मंत्री ने की फडणवीस से मुलाकात
महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। दोनों के बीच मुलाकात फडणवीस के निवास पर हुई। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में आगे क्या होगा इसे लेकर चर्चा की जा रही है। 

शिंदे ने बुलाई थी बैठक
महाराष्ट्र की लड़ाई अब आर-पार के मूड में दिखाई दे रही है। एकनाथ शिंदे ने शनिवार को भी बागी विधायकों के साथ बैठक की थी। इस बैठक के बाद विधायक दीपक केसरकर ने जानकारी दी कि बागी विधायकों के गुट ने एक नया दल खड़ा कर लिया है।

इसे भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिदें की टकराव को वो फोटो, जिन्होंने महाराष्ट्र की सियासत में बढ़ा दीं हलचलें 

क्यों नाराज हुए उद्धव के करीबी एकनाथ शिंदे, माने जाते हैं ठाकरे परिवार के बाद सबसे ताकतवर 'शिवसैनिक' 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा