महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। जल्द ही महाराष्ट्र में कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। कैबिनेट विस्तार का फैसला सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद होगा। कोर्ट 11 जुलाई को फैसला सुनाएगी।
मुंबई. महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार को लेकर सियासत तेज हो गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने के बाद एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) दिल्ली पहुंचे हैं। उनके साथ डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस भी पहुंचे हैं। शिंदे अब, अमित शाह (Amit Shah) के बाद वो बीजेपी के कई बड़े नेताओं से मीटिंग कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम मोदी के साथ भी शिंदे मीटिंग कर सकते हैं।
सांसद भी हो सकते हैं शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिंदे के सीएम बनने के बाद अब शिवसेना के कई बड़े भी अब पाला बदल सकते हैं। शिवसेना के कई नेता अब शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं। एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं। माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में सरकार बनने के बाद पावर शेयरिंग को लेकर बीजेपी के बड़े नेताओं से चर्चा होगी।
11 जुलाई के बाद हो सकता है विस्तार
महाराष्ट्र पर 11 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होनी है। सुप्रीम कोर्ट विधायकों की योग्यता पर फैसला सुना सकता है। इस मामले में केंद्र सरकार, डिप्टी स्पीकर, शिवसेना और महाराष्ट्र पुलिस को नोटिस भेजा है। माना जा रहा है कि कोर्ट के फैसले के बाद ही महाराष्ट्र में कैबिनेट का विस्तार हो सकता है।
महाराष्ट्र में हुआ था सियासी ड्रामा
महाराष्ट्र के सियासी ड्रामे की शुरुआत एकनाथ शिंदे के बागी होने के बाद हुई थी। एकनाथ शिंदे गुट में विधायकों की संख्या बढ़ती गई और उसके बाद उन्होंने खुद को बाला साहेब ठाकरे का उत्ताराधिकारी बताते हुए हिन्दुत्व के मुद्दे आगे बढ़ाने की बात की थी। सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट के आदेश के बाद उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दे दिया था। वहीं, बीजेपी के समर्थन से एकनाथ शिंदे राज्य के नए सीएम बने थे। देवेन्द्र फणडवीस ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।
इसे भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे की ललकार-मैं चुनौती देता हूं विधानसभा चुनाव में आएं, जो गलत होगा जनता घर भेज देगी