शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा बयान, कहा, भाजपा से सीएम पद के लिए बातचीत होगी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम के शुरुआती रुझान आ रहे हैं, जिसमें भाजपा 103, शिवसेना, कांग्रेस 41 और एनसीपी 52 सीटों पर आगे है। अन्य के खाते में 32 सीटे हैं। ऐसे में शिवसेना नेता संजय राउत ने बयान दिया है कि भाजपा से सीएम पद के लिए बातचीत होगी। उन्होंने कहा, "मैं उद्धव ठाकरे से मिलने जा रहा हूं। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 24, 2019 6:30 AM IST / Updated: Oct 24 2019, 12:05 PM IST

मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम के शुरुआती रुझान आ रहे हैं, जिसमें भाजपा 103, शिवसेना, कांग्रेस 41 और एनसीपी 52 सीटों पर आगे है। अन्य के खाते में 32 सीटे हैं। ऐसे में शिवसेना नेता संजय राउत ने बयान दिया है कि भाजपा से सीएम पद के लिए बातचीत होगी। उन्होंने कहा, "मैं उद्धव ठाकरे से मिलने जा रहा हूं। भाजपा और शिवसेना के बीच 50-50 का फार्म्युला तय था।" 

शिवसेना जीतेगी 100 सीटें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवसेना ने 124 सीटों पर चुनाव लड़ा है, उनमें से वह 100 सीटों पर जीत हासिल करेंगे। वहीं भाजपा ने 164 सीटों पर चुनाव लड़ा है। राउत ने कहा,"भाजपा बिना शिवसेना की सहायता से सरकार नहीं बना सकती है चाहे शिवसेना 4-5 सीट ही क्यों न जीते।  मेरा मानना है कि शिवसेना 100 सीटों पर जीत हासिल करेगी।"

महाराष्ट्र में 2.03% कम मतदान हुआ
महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार को 61.27% मतदान हुआ। पिछले बार 2014 में 63.3% मदतान हुआ था। चुनाव में कुल 3237 उम्मीदवार हैं। महाराष्ट्र में एक तरफ भाजपा-शिवसेना गठबंधन है तो दूसरी तरफ कांग्रेस-एनसीपी है। खास बात यह है कि पहली बार ठाकरे परिवार से शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे वर्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के मुताबिक, इनमें से 916 यानी 29% उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 600 पर गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं।

महाराष्ट्र के 2014 के परिणाम
महाराष्ट्र में भाजपा मुख्यमंत्री देंवेंद्र फडणवीस के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस अभी तक मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया। 2014 विधानसभा चुनाव में भाजपा और शिवसेना ने अलग अलग चुनाव लड़ा था। चुनाव के बाद दोनों पार्टियों ने गठबंधन की सरकार बनाई। पिछले चुनाव में कांग्रेस और एनसीपी ने भी अलग-अलग चुनाव लड़ा था। साल 2014 में भाजपा को 122 (28.1%), शिवसेना 63 (19.5%), कांग्रेस 42 (18.1%), एनसीपी 41 (17.4),आईएनडी 7 (4.8%) और अन्य को 13 (12.1) सीट मिले थे।

(हाई प्रोफाइल सीटों पर हार-जीत, नेताओं का बैकग्राउंड, नतीजों का एनालिसिस और चुनाव से जुड़ी हर अपडेट के लिए यहां क्लिक करें)

Share this article
click me!