
मुंबई। कोरोना महामारी में अनाथ हुए बच्चों को पांच लाख रुपये की सहायता महाराष्ट्र सरकार भी करेगी। राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री यशोमती ठाकुर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को विभाग के प्रस्ताव के बारे में अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव को कैबिनेट में पास करने पर सहमति जताई है।
पांच लाख रुपये बच्चों के खाते में होगा फिक्स
महिला एवं बाल विकास मंत्री यशोमती ठाकुर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलकर प्रस्ताव दिया कि कोरोना महामारी में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के खाते में पांच लाख रुपये फिक्स राज्य सरकार की ओर से कराया जाए। इस अमाउंट से मिलने वाले ब्याज से बच्चों की जरूरतें पूरी हो सकेगी।
मां या पिता को खोने वाले बच्चों को मिले 2500 रुपये मंथली
मंत्री ने बताया कि कोरोना से मां या पिता को खोने वाले बच्चों को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे। यह बाल संगोपन योजना के तहत लाभ दिया जा सकेगा।
कैबिनेट की मंजूरी के बाद लागू होगी योजना
यशोमती ठाकुर ने बताया कि दोनों योजनाओं के संबंध में मुख्यमंत्री ठाकरे को अवगत कराया गया है। उन्होंने सहमति जताई है। अब यह प्रस्ताव कैबिनेट के सामने लाया जाएगा और आगे निर्णय लिया जाएगा।
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।